नवरात्रि पर्व पर देवास में जगह-जगह हो रहे हैं भंडारे
🎬 Watch Now: Feature Video
देवास। नवरात्रि पर्व पर शहर में सैकड़ों प्रसाद वितरण के निःशुल्क भंडारे चल रहे हैं लेकिन इस साल नवरात्रि पर एक चलित भंडारा शहर में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. यह चलित भंडारा शहर के माता मंदिरों में और माता टेकरी के मुख्य द्वार पर पहुंचकर श्रद्धालुओं को चाय,फरियाली खिचड़ी,सब्जी पूरी,फल और अन्य प्रसादी वितरण कर रहा है. इस चलित भंडारे का संचालन समाजसेवी राजेंद्र सिंह बेस मित्र मण्डल द्वारा कराया जा रहा है. सभी दोस्त एकजुट होकर होकर इस निःशुल्क चलित भंडारे को चला रहे हैं. सबसे पहले तो सभी फरियाली प्रशाद सामग्री एक प्रांगण में बड़ी सफाई से पकाई जाती है.