एक दिन में आग की 2 घटनाएं, 15 एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर तबाह - दमकल विभाग
🎬 Watch Now: Feature Video
सतना। बीते कई दिनों से किसानों के खेतों में आग लगने की लगातार खबरें सामने आ रही हैं. यह आग कभी शार्ट सर्किट से तो कभी खेतों में पराली जलाने से लग रही है. लिहाजा किसानों की लाखों की फसलेंं जलकर खाक हो जा रही हैं. इसी कड़ी में बुधवार को नागौद तहसील के छीदा, पवईया गांव में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई. आग लगने से किसानों की करीब 5 एकड़ भूमि में लगी गेहूं की फसल पूरी तरह जल गई है. इसके अलावा बुधवार को शहर के ही सिविल लाइन थाना क्षेत्र के भाद गांव में भी आग की घटना सामने आई, जिससे 10 एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई है. आग लगने की इन घटनाओं के बाद जिले में दमकल विभाग पर सही समय पर न पहुंचने को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं.