ये कैसे चोर, होंडा सिटी से आए और सेंट्रो चुरा ले गए, VIDEO देख हैरान रह जाएंगे - मुरैना न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
मुरैना(Morena)। मुरैना शहर की बाल निकेतन रोड पर बीती रात एक डॉ के घर से कार चोरी होने का मामला सामने आया है. कार चुराने की ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस के मुताबिक सफेद रंग की होंडा सिटी कार से गांधी कॉलोनी रोड पर तीन से चार चोर आए थे. कार में से उतरकर एक युवक डॉ. संजीव बांदिल के निवास पर पहुंचा और डॉक्टर की कार का गेट खोलकर उसे स्टार्ट करने की कोशिश की.लेकिन कार स्टार्ट नहीं हुई तो दो अन्य वाहन चोर होंडा सिटी कार से उतरकर कार के पास आए और उन्हाेंने डॉक्टर की कार को धक्का देकर गांधी कॉलोनी रोड पर पहुंचाया . वहां से उसे स्टार्ट कर एमएस रोड स्थित राकेश पान भंडार तक ले गए. उसके बाद की लोकेशन नहीं मिली है.जब सुबह डॉ.आरसी बांदिल ने पाया कि उनकी कार चोरी हो चुकी है.डॉक्टर ने इसकी सूचना सिटी कोतवाली को दी.सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घर पर लगे CCTV फुटेज खंगाले.CCTV कैमरे में बदमशों की ये करतूत कैद हो गई.पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.पुलिस का मानना है कि ये बदमाश इस कार का अवैध शराब के परिवहन में इस्तेमाल करते हैं.
Last Updated : Aug 9, 2021, 1:20 PM IST