महिला अपराधों को रोकने के लिए निकाली गई जन जागरूकता रैली - टीकमगढ़
🎬 Watch Now: Feature Video
टीकमगढ़। निवाडी महिलाओं के सम्मान व महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों को रोकने के लिए आम जनमानस को जागरूक करने के लिए आज निवाड़ी यातायात थाने में अपर पुलिस अधीक्षक प्रतिभा त्रिपाठी के निर्देशन में एनसीसी एवं पुलिस के द्वारा एक महिला सम्मान रैली का आयोजन किया गया. जिसमें एनसीसी कैडेट्स और पुलिस के जवान हाथों में तख्तियां एवं बैनर लेकर नगर में भ्रमण किया. कार्यक्रम के शुभारंभ में अपर पुलिस अधीक्षक प्रतिभा त्रिपाठी के द्वारा सभी लोगों को महिला सम्मान के लिए शपथ दिलाई गई. कार्यक्रम में निवाड़ी कोतवाली प्रभारी गुलाब शर्मा सूबेदार बृहस्पति कुमार सहित पुलिस एवं एनसीसी के जवान मौजूद रहे.