हिरण का शिकार कर मांस बेच रहे तीन शिकारियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक फरार - Police arrested three hunters
🎬 Watch Now: Feature Video
बालाघाट के वारासिवनी वन परिक्षेत्र में हिरण का शिकार कर उसका मांस बेचते हुए वन विभाग ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है. वन परिक्षेत्राधिकारी यशपाल मेहरा ने बताया की उन्हें बुधवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि लिंगमारा गांव में कुछ लोग हिरण का शिकार कर उसका मांस गांव में 100 रुपए किलो में बेच रहे हैं. इस सूचना के आधार पर उन्होंने वनकर्मियों की टीम गठित कर आरोपियों की घेराबंदी की. आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 5 किलो हिरण का मांस, सिर,टांगे सहित उनके पास से शिकार में शामिल किए गए हथियारों को जब्त किया गया है.