भारत भवन में गजल संध्या का आयोजन, तलत अजीज़ की गायिकी ने बांधा समां - सुप्रसिद्ध श्री तलत अजीज
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। भारत भवन में गजल संध्या का आयोजन किया गया. देश के सुप्रसिद्ध गजय गायक तलत अजीज ने अपनी रूमानी गायिकी से दर्शकों की वाहवाही लूटी. गजल के हर शेर पर दर्शकों ने तालियां बजाईं. इस मौके पर संस्कृति मंत्री डॉ विजय लक्ष्मी साधौ मौजूद रहीं. उन्होंने एक-से-बढ़कर एक गजलों का खूब लुत्फ उठाया.