बजट 2022 पर कटाक्ष, संजय सिंह ने सुनाई कविता- बच्चे पाएं डिजिटल शिक्षा और फिर मांगे डिजिटल भिक्षा - डिजिटल कविता संजय सिंह आम आदमी पार्टी
🎬 Watch Now: Feature Video
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कवि राजीव की कविता सुनाकर सरकार मोदी सरकार के आम बजट-2022 पर कटाक्ष (poem of rajeev on budget 2022) किया. उन्होंने पढ़ा, 'खाओ डिजिटल, गाओ डिजिटल, देश का बैंड बजाओ डिजिटल, रुपया डिजिटल, बैंक भी डिजिटल और सेना का टैंक भी डिजिटल. बच्चे पाएं डिजिटल शिक्षा और फिर मांगे डिजिटल भिक्षा. डिजिटल डॉक्टर, डिजिटल गोली, डिजिटल ईद और डिजिटल होली. डिजिटल सड़क पर डिजिटल कार, डिजिटल संसद और सरकार, डिजिटल खेत में करो किसानी, डिजिटल खाद, डिजिटल पानी. डिजिटल दूध डिजिटल गाय, डिजिटल चीनी डिजिटल चाय. भरके खाओ डिजिटल रोटी और फिर कर दो डिजिटल पॉटी.' उन्होंने कहा कि सरकार पहले दो करोड़ नौकरियों का वादा किया, लेकिन अब खुद स्वीकार कर रही है कि दो करोड़ नौकरियां देना उनके बस की बात नहीं.
Last Updated : Feb 9, 2022, 6:18 PM IST