MP News: प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सिंधिया को किया दंडवत प्रणाम, 'महाराज' का रिएक्शन जानकर उड़ जाएंगे होश - Tomar touched Scindia feet
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने आज एक बार फिर ग्वालियर के महाराज और केंद्रीय उड्डयन मंत्र ज्योतिरादित्य सिंधिया को दंडवत प्रणाम किया. हालांकि इस बीच सिंधिया ने भी दण्डवत प्रणाम कर रहे प्रदुम्न सिंह को प्यार सेउठाकर गले लगाया. इस दौरान मंत्री प्रदुम्न ने कहा कि 'इस उम्र में भी सिंधिया ने 12 किलोमीटर की दौड़ धावकों के साथ दौड़ी, मैं उन्हें दिल से प्रणाम करता हूं कि वे ग्वालियर के लिए दौड़े.' बता दें कि माधव राव सिंधिया की 78वीं जयंती पर ग्वालियर में शुक्रवार को मैराथॉन कराई गई थी, जिसमें नेताओं समेत कई लोगों ने हिस्सा लिया.