मंडला में हुई बेमौसम बारिश लाई किसानों के चेहरे पर मायूसी, काटकर रखी धान की फसलें भीगी, देखें वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
मण्डला। मंगलवार को सुबह करीब 4 बजे से बारिश शुरू हुई. बारिश से किसानों की आस पर पानी फिर गया. खेतों में काटकर रखी धान की फसल और खड़ी फसलें भी भीग गई. इससे किसानों को नुकसान हुआ है. बिन मौसम बारिश होने से मण्डला जिले समेत आसपास के गांवों में भी किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है. बता दें, अक्षय तृतीया पर्व के बाद शादी की तैयारियां शुरू हो जाती है. बिन मौसम हो रही बारिश ने शादी की तैयारीयों पर खलल डाल दिया है. साथ ही लोग गांवों से अपनी जरूरतों की चीजें पूरी करने के लिए शहर की ओर रूख करते है. वहीं, बाजार भी नरम दिखाई पड़ रहा हैं. छोटे व्यापारी अपनी दुकान नहीं खोल पाए हैं, कहा जाए तो बारिश ने सबका खेल बिगाड़ दिया है. अचानक ऐसे बारिश के होने से लोगों की परेशानियां लगातार बढ़ रही है. वहीं, बता दें, बिन मौसम बरसात से बच्चों, बुजुर्गों और अन्य लोगों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रह है. इस समय कड़ाके की ठंड और बिन मौसम बारिश ने एक साथ अपना पैर पसारा है. इससे स्कूली बच्चों पर भी प्रभाव पड़ा है. जहां बसों और साइकिलों में स्कूल जाने वाले बच्चे तो जैसे-तैसे स्कूल जा रहे हैं, लेकिन बिन मौसम बरसात के कारण पैदल स्कूल जाने वाले बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं.