माइक्रो आर्ट कलाकार ने बनाया कैमिकल रहित रंग - Artwork by Khargone Micro Art Artist Ashok Garg

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Mar 23, 2022, 5:54 PM IST

खरगोन। शहर के माइक्रो आर्ट कलाकार ने होली के लिए स्पेशल रंग बनाया है. इस रंग की खासियत है कि यह कलर कैमिकल रहित है. इस कलर को हर व्यक्ति अपने घर पर भी बना सकता है. इसमें सीप का पाउडर खाद्य तेल का प्रयोग किया गया है. रंग में खुशबू के लिए लोग आपने आपने पसंद के मुताबिक इत्र का भी प्रयोग कर सकते हैं. पेशे से रिटायर्ड इंजीनियर गर्ग ने बताया कि, यह रंग पूरी तरह से प्राकृतिक है. इस रंग से शरीर को कोई नुकसान नही है. साथ ही रंग को साफ करने में भी आसानी होती है. आपको बता दें कि माइक्रो आर्ट आर्टिस्ट अशोक गर्ग पहले भी कई अनूठी आकृति बना चुके है. मकर संक्रांति के मौके पर इन्होने अनोखी पतंग का निर्माण किया था. इनकी कलाकारी कि वजह से ही इनका नाम गिनीज बुक और लिम्का बुक में दर्ज है. (Khargone Khargone artist made a special color ) ( Micro art artist created chemical free color)

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.