Watch : सिंधिया ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- औरों के खयालात की लेते हैं तलाशी...
🎬 Watch Now: Feature Video
अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने 'औरों के खयालात की लेते हैं तलाशी, अपने गिरेबान में झांका नहीं जाता' शेर पढ़ते हुए कहा कि विपक्ष को न देश की चिंता है न पीएम के पद की चिंता है और न राष्ट्रपति के पद की चिंता है. सिंधिया ने कहा कि इनको तो केवल अपनी हैसियत की चिंता है. सिंधिया ने कहा कि वे (कांग्रेस) कहते हैं नफरत की दुकान में मोहब्बत की दुकान लाएंगे. इनकी दुकान भ्रष्टाचार, झूठ, तुष्टिकरण, अहंकार की दुकान है. यह केवल दुकान का नाम बदलते हैं लेकिन सामान वही रहता है. उन्होंने कहा कि कल राहुल गांधी ने कहा था कि प्रधानमंत्री मणिपुर को भारत का हिस्सा नहीं मानते. मैं बताना चाहूंगा कि प्रधानमंत्री ने उत्तर-पूर्व को विश्व के साथ जोड़ने का काम किया है. भारत को अलग-अलग टुकड़ों में देखने की विचारधारा आपकी है, हमारी नहीं.