जब लोगों के बीच घूमने लगा हाथियों का झुंड, देखें वीडियो - असम हाथियों के झुंड
🎬 Watch Now: Feature Video
मध्य असम के नगांव जिले के सगुनबाही गांव से एक वीडियो सामने आया है, जहां हाथियों के झुंड को देखा जा सकता है. हाथियों का यह झुंड भोजन की तलाश में मानव बस्तियों में घूम रहा है. एक तरफ जहां लोग हाथियों को देख खुश हुए वहीं, कुछ लोग इस वीडियो को देखकर हैरान भी हुए. जंगली हाथियों को अपना अधिकांश समय खाने और पानी की तलाश में बिताना होता है, इसलिए देश के कई हिस्सों में खाने-पीने की तलाश में हाथी मानव बस्तियों तक पहुंच जाते हैं. आमतौर पर वे कुछ दिनों बाद फिर से वन्य क्षेत्र में चले जाते हैं.