कलेक्टर की सराहनीय पहल: कोरोना से अनाथ हुए बच्चों के साथ किया भोजन, शिक्षा व अन्य विषयों पर ली जानकारी, सुझाव भी मांगे - छिंदवाड़ा कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन
🎬 Watch Now: Feature Video
छिंदवाड़ा। कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन (Chhindwara Collector Saurabh Kumar Suman) ने कोरोना के चलते अनाथ हुए बच्चों के लिए कलेक्टर आवास पर मिलन समारोह आयोजित किया. जिसमें जिला बाल संरक्षण सेवाओं के अंतर्गत पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत लाभान्वित हुए जिले के 23 बच्चे और उनके संरक्षक उपस्थित हुए. इस दौरान कलेक्टर व उनके परिवार ने पारिवारिक माहौल में भावानात्मक संबल प्रदान करते हुये बच्चों से उनकी वर्तमान शिक्षा, देखरेख, जीवनचर्या की जानकारी ली और उनकी समस्याओं व जरूरतों को पूछते हुए उनसे सुझाव भी मांगे. इसके साथ ही उनको बेहतर करियर उपलब्ध करवाने के लिए सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया. कार्यक्रम में बच्चों को भोजन करवाया गया, इसके अलावा बच्चों ने फिल्मी गानों पर डांस भी किया. उनके लिए प्रेरणादायी लघु बाल फिल्में प्रदर्शित की गईं.(Milan Ceremony organized at Collectors residence) (Collector had lunch with orphaned children)