दो अलग-अलग जिलों में बदमाशों पर कार्रवाई, बुलडोजर से ध्वस्त किए गए मकान
🎬 Watch Now: Feature Video
जबलपुर/आगर मालवा। पुलिस प्रशासन और नगर निगम द्वारा शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में प्रशासन की टीम ने हनुमान ताल इलाके में सरकारी जमीनपर बनाए गए मकान, दुकान और गोदाम पर बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया. एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है. क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर रईस चपटा ने यहां अवैध निर्माण किया था. चपटा पर 15 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है. आगर मालवा जिले के सुसनेर में 6 वर्षीय नावालिग बालिका के साथ रेप की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी के मकान का अवैध हिस्सा तोड़ने की कार्रवाई की गई है. संकरा रास्ता होने की वजह से यहां बुलडोजर नहीं पहुंच सका जिसके बाद मजदूरों की मदद से मकान को तोड़ा गया है.