जबलपुर में लोकायुक्त की कार्रवाई, संभागीय आदिवासी कार्यालय का कर्मचारी रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार
🎬 Watch Now: Feature Video
जबलपुर। संभागीय उपायुक्त आदिवासी विकास कार्यालय में सहायक ग्रेड-3 कर्मचारी मनीष परते को लोकायुक्त ने पांच हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. मनीष परते ने एक शिक्षिका की नियुक्ति का आदेश जारी करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी. शिक्षिका के पति ने जैसे ही परते को रिश्वत की रकम दी, लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया. परते संभागीय उपायुक्त के कार्यालय में पदस्थ है. मंडला के बीजाडांडी में रहने वाली आरती यादव का व्यापम के जरिये शिक्षक वर्ग में चयन हुआ था, इसके बाद बीते दिनों वह ज्वाइनिंग लेटर लेने कार्यालय पहुंची थी. इसी बीच मनीष परते ने 10 हजार रुपये लेने के बाद ज्वाइनिंग लेटर देने की बात कही थी. इसपर फरियादी ने रुपये न होने की बात कही. वहीं इस सब के बाद फरियादी से मनीष ने 5 हजार देने की बात कही. मनीष इसपर मान गया. जिसके बाद रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है. (Action of Lokayukta in Jabalpur)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST