800 वर्ष पुराने जैन मंदिर की खुदाई में निकली अष्ट धातुओं की 7 प्रतिमाएं
🎬 Watch Now: Feature Video
देवास। शहर के बड़ा बाजार में स्थित आदेश्वर जैन मंदिर को अति प्राचीन और जैन समाज का सबसे पुराना मंदिर माना जाता रहा है, उसके साक्ष्य भी यहां देखे गए है. मंदिर के पास आराधना भवन, धर्मशाला, भोजन शाला आदि के निर्माण के लिए खुदाई का कार्यकाल चल रहा था, उसी दौरान वर्षो पुरानी अष्ठधातु से बनी 7 जैन भगवान की प्रतिमाएं मिली हैं. मंदिर समिति के अध्यक्ष राजेश जैन ने बताया की यह मंदिर करीब 800 से 1000 वर्ष पुराना है, जहाँ अब आराधना भवन का निर्माण किया जा रहा है. करीब 35 वर्षो पूर्व भी जब आदेश्वर जैन मंदिर का पुनः निर्माण कार्य हुआ था, तब भी कुल 16 प्रतिमाएं यहां पर मिली थीं, जो मंदिर में ही स्थापित की गईं. मंदिर में भगवान की जो पुरानी प्रतिमाएं हैं, वह भी तकरीबन 2 हजार वर्ष पुरानी हैं जो आज भी ऐसी ही सुरक्षित रखी हुई हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST