विश्व महिला दिवस 2022: सतना में साइकिल रैली का आयोजन, बच्चियों ने प्रतिभागी के रूप में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया - साइकिल रैली में बच्चियों ने हिस्सा लिया
🎬 Watch Now: Feature Video
सतना। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर साइकिलिंग क्लब द्वारा साइकिल रैली का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन सतना के सिविल लाइन चौराहे से लेकर कोठी रोड भाद ग्राम तक किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत सिविल आईटीआई अर्चना द्विवेदी द्वारा झंडी दिखाकर की गई, इसके बाद इसका समापन रीवा रोड स्थित निधि होटल के पास किया गया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं एवं बच्चियों को होने वाले आयोजनों में बढ़ावा देना है. साइकिलिंग हेल्थ के लिए बेहतर उपाय है, साइकिल चलाने से स्वास्थ्य बेहतर रहता है. साइकलिंग क्लब के सचिव वीरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि महिलाएं हमारे समाज का अभिन्न अंग है, हमें उनका सम्मान करना चाहिए. इसी के चलते साइकिल रैली का आयोजन किया गया, जिसमें 80 बच्चियों ने प्रतिभागी के रूप में हिस्सा लिया. आयोजन में शामिल होने वाले प्रतिभागी को पुरस्कार के रुप में मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST