टीवी एक्ट्रेस चाहत मणि का पक्षी प्रेमः मुंबई से शूटिंग छोड़ पहुंची दमोह, चिड़ियों को डाला दाना, देखें VIDEO - Damoh latest news
🎬 Watch Now: Feature Video
दमोह। छोटे पर्दे की स्टार चाहत मणि पांडे को पक्षियों से बहुत प्यार है. इस प्रेम की वजह से वह हर साल मुंबई से गर्मियों में पंछियों को दाना देने और पानी पिलाने अपनी जन्मभूमि दमोह आती हैं. इस साल भी वह दमोह पक्षियों को पानी देने के लिए आई है. चाहत मणि पांडे तीन सालों से स्थानीय निस्वार्थ सामाजिक संगठन से जुड़ी हुई हैं. निस्वार्थ सामाजिक संगठन हर साल सारे मुख्य मार्ग पर प्याऊ लगाता है. इसमें संगठन के सदस्य ही राहगीरों को पानी पिलाते हैं. इस काम में चाहत मणि भी सहयोग करती हैं. (Chahat Mani Pandey bird lover) (TV actress Chahat Mani Pandey in Damoh)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST