उज्जैन स्टेशन पर राहगीर के लिए देवदूत बना सुरक्षाकर्मी, चलती ट्रेन से फिसले यात्री की सेकेंडों में कैसे बचाई जान, देखें वीडियो - उज्जैन रेलवे स्टेशन वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। नागदा रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बल के जवान विशाल कुमार की मुस्तैदी के कारण एक यात्री की जान बच गई. स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 ट्रैन संख्या 19037 नागदा स्टेशन से रवाना हुई, इसी बीच एक यात्री ने चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की और उसका पैर फिसल गया. यात्री चलती ट्रेन के गेट के नीचे लटक गया. घटना के समय स्टेशन पर मौजूद सुरक्षा कर्मी विशाल कुमार ने तत्परता से दौड़कर यात्री की जान बचाई. घटना 10 अक्टूबर की है जिसका CCTV फुटेज सामने आया है. उज्जैन के सांवेर रोड का निवसी यात्री शांतिलाल ट्रेन से भवानी मंडी की ओर जा रहा था. घटना की जानकारी रतलाम रेल मंडल ने प्रेस नोट जारी कर दी है. (ujjain railway station) (passenger slips while board train in mp) (mp security personnel saved life) (ujjain railway station passenger slips)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST