जबलपुर में लड़खड़ाई स्वास्थ्य व्यवस्था, कर्मचारियों ने आंदोलन उग्र करने का किया ऐलान

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Jan 2, 2023, 5:53 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST

जबलपुर। 20 दिनों की अनिश्चितकालीन हड़ताल के बावजूद सरकार द्वारा मांगे न मानने से संविदा स्वास्थ्य कर्मी अब आर-पार की लड़ाई के मूड में आ गए हैं. आंदोलन के 21 वें दिन संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने न्याय यात्रा निकालने का ऐलान करते हुए जल्द से जल्द मांगों के पूरा करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाने की आवाज बुलंद की है. कर्मचारियों ने नारेबाजी करते हुए आरोप लगाया है कि कोरोना के संकट काल में उन्होंने अपनी जान हथेली पर रखकर जनता की सेवा की थी. बावजूद इसके सरकार उनके हितों की अनदेखी कर रही है. दरअसल नियमितीकरण और आउटसोर्स कर्मचारियों को वापस विभाग में लाने की मांग को लेकर प्रदेश के संविदा कर्मचारी पिछले 20 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे हैं. संविदा कर्मचारियों की हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं लड़खड़ा गई है. बावजूद इसके न तो सरकार और न ही जनप्रतिनिधि उनकी सुध ले रहे हैं. सरकार पर मनमानी और उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कर्मचारियों ने अपने आंदोलन को और उग्र करने का ऐलान किया है. कर्मचारियों ने इस बात पर हैरानी जताई है कि चुनावी साल होने के बावजूद भी प्रदेश सरकार उनकी मांगों की ओर ध्यान नहीं दे रही है. (Staggered health system in Jabalpur)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.