Shivpuri में अवैध तरीके से गैस भरते समय वैन में लगी आग, गाड़ी जलकर खाक - शिवपुरी में अवैध तरीके से गैस भरते समय लगी आग
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। जिले के भौंति कस्बे में भौंति सिरसोद रोड पर एक वैन में अचानक आग लग गई(shivpuri van fire). दुकान के बाहर वैन में अवैध तरीके से गैस भरते समय ये आग लग गई. देखते ही देखते वैन पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने जब तक आग पर काबू पाया, तब तक वैन पूरी तरह से जल चूकी थी. हादसे से कोई जनहानि नहीं हुई. शिवपुरी में आए दिन इस तरह के हादसे होते रहते हैं. (shivpuri van fire while filling gas illegally) (shivpuri van caught fire)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST