शिवपुरी में टोल प्लाजा पर ट्रक ड्राइवर से मारपीट, देखें वीडियो - शिवपुरी क्राइम न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के NH47 पर स्थित पूरनखेड़ी टोल प्लाजा पर टोल कर्मियों ने एक ट्रक चालक की पिटाई कर दी. टोल प्लाजा से गुजर रहे किसी वाहन चालक ने ट्रक चालक की मारपीट का वीडियो बना कर वायरल कर दिया. कोलारस थाना पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक ट्रक गुना से शिवपुरी की ओर जा रहा था इसी दौरान टोल प्लाजा के कर्मचारियों का ओवरलोडिंग को लेकर ट्रक चालक से विवाद हो गया. कई टोल कर्मियों ने मिलकर ट्रक चालक की जमकर पिटाई कर दी. टोल प्लाजा के मैनेजर संजय गोस्वामी ने बताया के दो ट्रक चालक आपस में झगड़ा कर रहे थे जिन्हें हटाने का प्रयास टोल कर्मियों के द्वारा किया गया था. कोलारस एसडीओपी विजय यादव का कहना है कि उनके संज्ञान में भी ट्रक चालक के साथ मारपीट का वीडियो आया है पहले भी ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी है. इस घटना में ट्रक चालक ने कोई भी शिकायत दर्ज नहीं कराई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST