शराब के नशे में 3 युवकों ने 1 युवक की कर दी पिटाई, पैसा नहीं देने पर हुआ विवाद - शिवपुरी नशेड़ियों ने युवक को पीटा वीडियो वायरल
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। जिले के कोलारस कस्बे से एक मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में 3 से 4 युवक शराब के नशे में 1 युवक की खूब पिटाई करते दिखाई दे रहे हैं. जगतपुर तिराहा नगर परिषद कार्यालय के सामने सोनी होटल पर ये विवाद हुआ. देर शाम भरत जाटव उम्र 24 साल निवासी चंदोरिया ने अपने साथ हुई मारपीट की शिकायत कोलारस थाने में पहुंचकर दर्ज कराई है(Shivpuri drunk boys beat youth). भरत जाटव के अनुसार वह टमाटर का व्यापार करता है. बीते शाम 4 बजे वह सोनी होटल पर खाना खाने पहुंचा था. इसी दौरान शराब के नशे में रामपुर निवासी कुबेर जाटव होटल पर पहुंचा. उसके साथ 2 से 3 अज्ञात युवक भी थे. तीनों शराब के नशे में थे. खाना खाने के बाद होटल में खाने का पेमेंट किया और जैसे ही वे लोग बाहर निकले तो मुझसे शराब के लिए पैसे मांगने लगे(Shivpuri drunk boys beat youth video viral). मेरे उन्हें मना करने पर वे लोग मेरे साथ मारपीट करने लगे. सड़क पर करीब 1 घंटे तक चले तमाशे का वीडियो किसी प्रत्यक्षदर्शी ने बना लिया और इसे वायरल कर दिया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST