पन्ना में 50 हजार की रिश्वत लेने के मामले में थाना प्रभारी और आरक्षक निलंबित - पन्ना में रिश्वत लेने पर टीआई निलंबित
🎬 Watch Now: Feature Video
पन्ना। देवेंद्रनगर थाने में 50 हजार की रिश्वत लेने के मामले में थाना प्रभारी ज्योति सिकरवार और आरक्षक अमर सिंह को एसपी धर्मराज मीणा ने निलंबित कर दिया है. (Panna SP Suspend TI) 2 दिन पूर्व देवेंद्रनगर टीआई और आरक्षक ने एफआईआर में धारा बढ़ाने की एवज में फरियादी विनोद यादव से 50 हजार की मांग की थी. जिस पर लोकायुक्त पुलिस ने बाकायदा दोनों को ट्रैप किया था, लेकिन ट्रैप के दौरान पुलिस और लोकायुक्त पुलिस में झड़प हो गई और इसी का फायदा उठाकर आरक्षक और थाना प्रभारी मौके से फरार हो गए थे. मामले में पन्ना एसपी धर्मराज मीणा ने विभागीय जांच प्रस्तावित करते हुए दोनों कर्मियों को निलंबित कर दिया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:39 PM IST