New Year 2023 एमपी के टाइगर रिजर्व फुल, बांधवगढ़ नाइट सफारी में भी पर्यटकों को हुआ टाइगर का दीदार - बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व
🎬 Watch Now: Feature Video
उमरिया। नए साल का जश्न मनाने के लिए लोग टूरिस्ट स्पॉट पहुंच रहे हैं. एमपी के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व भी पर्यटकों की खासी भीड़ है. नए साल को लेकर यह स्थान पर्यटकों की पहली पसंद में शामिल है. यहां बाघ को देखने के लिए दूर-दूर से सैलानी टाइगर रिजर्व पहुंच रहे हैं. सफारी में जाकर प्राकृतिक सुंदरता के साथ बाघों और वन्य प्राणियों को देखने के लिए जंगल की सैर का लुत्फ भी उठा रहे हैं. अभी यहां बफर जोन में नाइट सफारी भी चल रही है(Bandhavgarh tiger reserve night safari). साल 2022 का आखिरी रविवार बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व पहुंचे र्यटकों के लिए काफी खुशनुमा रहा. पर्यटकों को नाइट सफारी में बाघिन और उसके 3 शावक देखने को मिले, जिन्हें देश टूरिस्ट काफी उत्साहित हो गए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST