गैंगरेप केस, फिर खुलेगी आरोपियों की फाइल, पॉजिटिव आई DNA रिपोर्ट, HC ने खारिज की पुलिस की खात्मा रिपोर्ट

By

Published : Nov 19, 2022, 5:49 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST

thumbnail
ग्वालियर। अधेड़ महिला के साथ हुए दुष्कर्म के जिन आरोपियों को पुलिस ने क्लीनचिट दी थी, उनकी DNA रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. डेढ़ साल बाद आई DNA रिपोर्ट हाईकोर्ट में पेश की गई. जिसके बाद कोर्ट ने इस मामले में आरोपी को क्लीन चिट देकर बचाने की कोशिश करने वाली पुलिस की FR ( खात्मा रिपोर्ट) खारिज कर दी है. डीएनए टेस्ट में वृद्धा के साथ बलात्कार की पुष्टि हुई है. डेढ़ साल पहले जनक गंज थाना क्षेत्र में रहने वाली 60 साल की वृद्धा के साथ आरोपी दिलीप पाल और भरत गोली ने दुष्कर्म किया था. महिला के विरोध करने पर महिला को चाकू से हमलाकर घायल भी कर दिया गया था.इस मामले में जनकगंज पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया था. पीड़ित अधेड़ महिला शादी समारोह में पूड़ी बेलने का काम करती है. आरोपी, दिलीप पाल शादी समारोह में भोजन बनाने के ठेके लेता था. महिला उसके यहां आती जाती रहती थी. घटना वाले दिन भी दिलीप पाल ने उसे किसी कार्यक्रम के लिए बुलाया था और उसके साथ भरत कोली के साथ मिलकर सहयोग से दुष्कर्म किया था वृद्धा की रिपोर्ट पर 4 दिन के भीतर ही पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन दिलीप ने पुलिस को बताया कि घटना के समय वह रेलवे कॉलोनी के अंदर आयोजित एक कार्यक्रम में था. उसकी मोबाइल लोकेशन भी पुलिस को वहीं मिली थी. इस आधार पर पुलिस ने उसे क्लीनचिट देते हुए मामले में खात्मा रिपोर्ट लगा दी थी. अब डीएनए रिपोर्ट आने के बाद कोर्ट ने पुलिस की एफआर खारिज कर दी है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.