लद्दाख में ट्रेनिंग देने पहुंचे डांसिंग कॉप रंजीत: फिल्म थ्री इडियट्स के पीले स्कूटर पर की सवारी, जवानों को सिखाए ट्रैफिक कंट्रोल स्टेप्स
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। इंदौर पुलिस में पदस्थ ट्रैफिक जवान के डांसिंग कॉप रंजीत सिंह को ट्रेनिंग देने के लिए लद्दाख बुलाया गया है, बीते दिनों से लगातार लद्दाख में ट्रैफिक जवान रंजीत के द्वारा लद्दाख ट्रैफिक पुलिस के जवानों को अलग-अलग तरह की ट्रेनिंग दी जा रही है. इस दौरान रंजीत अलग-अलग तरह से जहां उन्हें ट्रैफिक संभालने की ट्रेनिंग दे रहे हैं तो वहीं खुद भी ट्रैफिक को लेकर किस तरह से सावधान रहना चाहिए इसके बारे में जानकारी दे रहे हैं. इसी कड़ी में आज उन्होंने अपने अलग-अलग मूवमेंट के माध्यम से किस तरह से ट्रैफिक संभाला जाता है इसके बारे में जानकारी लद्दाख ट्रैफिक पुलिस के जवानों को दी. इसके अलावा रंजीत इस दौरान फिल्म थ्री ईडियट्स की शूटिंग के सेट पर भी गए और फिल्म में दिखाए गए पीले स्कूटर पर खुद भी हेलमेट लगाकर चलें. फिलहाल वह अगले चार दिन और लद्दाख में ही रह कर ट्रैफिक जवानों को अलग-अलग तरह के स्टेप सिखाएंगे. (Indore dancing cop Ranjeet Singh)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST