महादेव का अनोखा धाम, यहां लंकापति रावण ने भोलेनाथ को चढ़ाए थे अपने 9 सिर - baijnath temple himachal pradesh
🎬 Watch Now: Feature Video
हिमाचल देवभूमि है जहां भगवान शिव के कई धाम हैं. देवभूमि में महादेव का बैजनाथ मंदिर (Baijnath Temple himachal pradesh) विश्वभर में प्रसिद्ध है. भगवान शिव के इस मंदिर से कई पौराणिक कथाएं जुड़ी हैं...कहते हैं कि रावण ने शिव की कठोर तपस्या करते हुए 9 बार अपना शीश काटा और 10वीं बार भगवान शिव ने प्रकट होकर रावण को रोक लिया. तब रावण ने भोलेनाथ को वैद्यनाथ कहकर पुकारा. यहां शिवलिंग का श्रृंगार मक्खन से किया जाता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST