उज्जैन में 5 सेकंड में मौत ! बाइक सवारों को रौंदता हुआ निकल गया ट्रक, देखिये दिल दहला देने वाला CCTV फुटेज - एमपी हिंदी न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। नागदा तहसील में एक्सीडेंट का दिल दहला देने वाला एक CCTV फुटेज सामने आया है. फुटेज में एक ट्रक चालक बाइक सवार युवकों को रौंदता हुआ निकल जाता है. दोनों युवक सड़क पर गिर जाते हैं. घटना मंडी थाना क्षेत्र के स्टेट हाईवे की है. थाना प्रभारी श्याम चंद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बाइक सवार युवक केशव की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि पीछे बैठे राहुल का उपचार जारी है. उन्होंने बताया ड्राइवर ने चालाकी से एक ढाबे पर ट्रक खड़ा कर उस पर लगा खून साफ किया और वहां से फरार हो गया. जल्द ही ट्रक को जप्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार किया जाएगा. बताया जा रहा है कि मृतक केशव एक दुकान पर सेल्स मैन का कार्य करता था. उस दिन दुकान से जल्दी छुट्टी लेकर निकला था, लेकिन उसे नहीं पता था वह कभी घर नहीं पहुंच पाएगा. (Truck hit bike in Ujjain) (Accident captured in CCTV in Ujjain)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST