ETV Bharat / sukhibhava

Mosquito Attack मच्छरों के प्रकोप से बचाने में ये पौधे भी हो सकते हैं लाभकारी - नीम के फायदे

ETV भारत सुखीभव को जानकारी देते हुए बॉटनिस्ट Dr. PC Pant ने कुछ ऐसे पौधों के बारें में भी जानकारी दी जो Mosquito prevention कीटों से वातावरण को सुरक्षित रखते हैं.

मच्छर रोकने वाले पौधे
mosquito prevention
author img

By

Published : Jul 19, 2022, 2:37 PM IST

Updated : Aug 17, 2022, 1:40 PM IST

बारिश के मौसम में लोग आमतौर पर (Mosquito in monsoon)मच्छरों और अन्य कीटों से घर को सुरक्षित रखने के लिए मच्छर मारने वाले स्प्रे या अन्य कीटनाशकों का उपयोग करते हैं, जो कई बार घर में रहने वाले लोगों में समस्यायों या एलर्जी का कारण बन सकते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मच्छरों और कीटों को दूर भगाने के एक तरीका ऐसा भी है जिसमें कीटनाशकों से होने वाले नुकसान से तो बचा जा ही सकता है बल्कि घर सुंदर भी लगता है और महकता भी रहता है ! ETV भारत सुखीभव को इस बारें में ज़्यादा जानकारी देते हुए बॉटनिस्ट डॉ पीसी पंत (Dr. PC Pant) ने कुछ ऐसे पौधों के बारें में भी जानकारी दी जो (mosquito prevention) कीटों से वातावरण को सुरक्षित रखते हैं.

मानसून के मौसम में मच्छर, मक्खी, कीड़े, पतंगे सहित कई प्रकार के ऐसे कीड़ों की तादाद तथा उनका प्रकोप बढ़ जाता है जो इंसानों में कई तरह की बीमारियों के फैलने का कारण बन जाते हैं. इसीलिए इस मौसम में (Insect borne diseases) डेंगू, मलेरिया तथा चिकनगुनिया सहित कई प्रकार की एलर्जी और रोगों के रोगियों की (allergies and diseases, including dengue, malaria and chikungunya) संख्या काफी ज्यादा बढ़ जाती है. अधिकांश लोग इन कीटों के प्रकोप से बचने के लिए मच्छर व कीट रोधी स्प्रे, कॉइल तथा अन्य चीजों का इस्तेमाल करते हैं जिनमें खतरनाक रासायनिक तत्वों की मात्रा काफी ज्यादा होती है. ये उत्पाद भले ही मच्छरों की संख्या थोड़ी कम करने में सक्षम होते हैं लेकिन मनुष्यों की सेहत पर ये काफी भारी भी पड़ सकते हैं.

क्या कहते हैं शोध: वर्ष 2021 में चीन व मलेशिया में मॉस्किटों कॉइल को लेकर हुए एक शोध में कहा गया था कि एक मॉस्किटो कॉइल जलाने से लगभग 75 सिगरेट जितना धुआं निकलता है. दरअसल मॉस्किटो कॉइल को बनाने में कई ऐसे पदार्थों का इस्तेमाल किया जाता है जो मानव शरीर के लिए नुकसानदेह होते हैं. शोध में बताया गया था कि मच्छरों को मारने वाली कॉइल से निकलने वाला धुआं ना सिर्फ श्वसन तंत्र में रुकावट और समस्याएं पैदा कर सकता है वहीं इससे कई अन्य प्रकार की बीमारियों का जोखिम भी बढ़ सकता है.

वहीं जामा न्यूरोलॉजी (JAMA Neurology) में प्रकाशित एक अन्य अध्ययन में भी बताया गया था कुछ देशों में मच्छरों को मारने के लिए इस्तेमाल में आने वाले रसायन डीडीटी के ज्यादा प्रभाव में आने से लोगों में अल्जाइमर्स का खतरा बढ़ सकता है. यही नही कई अन्य शोधों में भी इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि इन मच्छर व कीट रोधी उत्पादों के ज्यादा संपर्क में आने से कई प्रकार के रोग व समस्याएं हो सकती हैं. जिनकी पुष्टि चिकित्सक भी करते हैं.

पौधों से भगाएं मच्छर: क्या आप जानते हैं कि रसायनयुक्त कीटनाशकों के इस्तेमाल की बजाय आप घर में कुछ विशेष प्रकार के पौधे रखकर भी (Mosquito preventing plants) मक्खी व मच्छरों को भी (Prevention of mosquito) दूर रखने में कामयाब हो सकते हैं! उत्तराखंड के बॉटनिस्ट डॉ पी सी पंत (Botanist Dr. PC Pant) बताते हैं की कुछ विशेष और आम प्रजाति के पौधों को घर के दरवाजों या बालकनी में लगाने से मच्छरों तथा अन्य कीटों को घर में प्रवेश करने से रोका जा सकता है, उनमें से कुछ इस प्रकार है.

  • तुलसी: तुलसी का पौधा घर में रखने से वातावरण तो शुद्ध होता ही है साथ ही इसकी महक से मच्छर भी घर से दूर रहते हैं. वहीं मच्छरों के काटने पर, काटे गए स्थान पर तुलसी के रस का इस्तेमाल करने से राहत मिलती है.
  • नीम: पुराने समय में मच्छरों को भगाने के लिए घर में नीम की पत्तियों की धूनी दी जाती थी. नीम की पत्तियों की धूनी ही नही बल्कि नीम का पेड़ भी मच्छरों और अन्य कीड़ों को दूर रखने वाले सक्षम होता है. घर के बाहर इस पेड़ को लगाने से घर में मच्छरों की आमद को कम किया जा सकता है. मच्छरों और कीटों को दूर रखने में नीम की उपयोगिता का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है की बाजार में मिलने वाले कई मॉस्किटो रेपेलेंट और बाम में नीम का इस्तेमाल होता है.
  • कैटनिप: कैटनिप पुदीना जैसा पौधा होता है जो बारहमासी पौधा माना जाता है. यह धूप और छाँव दोनों में बढ़ता है तथा इस पर सफ़ेद और लॅवेंडर रंग के फूल आते हैं. इस पौधे के मच्छरों पर असर को लेकर किए गए एक अध्ययन के नतीजों में सामने आया है की यह डीईईटी (कीटनाशक) से 10 गुना ज्यादा असरदार होता है.
  • रोजमेरी: रोजमेरी के फूलों की तीव्र महक भी मच्छर को दूर भगाने में कारगर होती है. सिर्फ रोजमेरी का पौधा लगाने से ही नही बल्कि घर में रोजमेरी के फूलों को पानी में भिगोकर उस पानी से घर में छिड़काव करने से भी मच्छरों से राहत मिल सकती हैं.
  • सिट्रोनेला: मच्छरों से बचाव के लिए सिट्रोनेला काफी लाभकारी साबित होता है. इसका उपयोग कई प्रकार के मॉस्किटो रेपेलेंट और क्रीम में भी किया जाता है. माना जाता है इसकी खुशबू से डेंगू फैलाने वाले मच्छर भी दूर भागते है.
  • एग्रेटम: इसे एक बेहतरीन मच्छर व कीटरोधी पौधा माना जाता है. इस पर उगने वाले हल्के नीले व सफेद फूलों से निकलने वाली गंध को कौमारीन कहा जाता है. इसका इस्तेमाल भी कई मॉस्किटो रेपेलेंट बनाने में किया जाता है.
  • लेमन बाम: इस इंडोर प्लांट की पत्तियों में सिट्रोनेला पाया जाता है जो मच्छरों को दूर रखने में काफी लाभकारी होता है.
  • हार्समिंट: इस बारहमासी पौधे की गंध काफी तीव्र होती है जो मच्छरों को दूर रखती है. इसके अलावा इसके तेल में थाइमोल पाया जाता है जिसमें एंटी फंगल व एंटीवायरस गुण भी पाए जाते हैं.
  • लैवेंडर: घर में लैवेंडर का पौधा लगाने से भी मच्छर दूर रहते हैं.
  • गेंदा: गेंदे की तीव्र महक भी मच्छरों को घर से दूर रखने में कारगर होती है.

क्या कहते हैं चिकित्सक: दिल्ली के जनरल फिजीशियन डॉ उमर शेख (Dr. Umar Shaikh, General Physician of Delhi) बताते हैं कि विशेषतौर पर मच्छर से बचाव के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले कॉइल के धुएं या किसी प्रकार के स्प्रे के सीधे संपर्क में आने से कई लोगों को आंखों में जलन, उनसे पानी आना, कंजक्टीवाइटिस, साइनोटिस, सांस लेने में समस्या तथा नाक बंद होने (Eye burning, watering, conjunctivitis, cyanotis, breathing problems and nasal congestion) जैसी कई अन्य परेशानियां भी हो सकती हैं. वहीं इसके बहुत ज्यादा संपर्क से नर्वस सिस्टम पर भी असर पड़ सकता है.

बारिश के मौसम में लोग आमतौर पर (Mosquito in monsoon)मच्छरों और अन्य कीटों से घर को सुरक्षित रखने के लिए मच्छर मारने वाले स्प्रे या अन्य कीटनाशकों का उपयोग करते हैं, जो कई बार घर में रहने वाले लोगों में समस्यायों या एलर्जी का कारण बन सकते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मच्छरों और कीटों को दूर भगाने के एक तरीका ऐसा भी है जिसमें कीटनाशकों से होने वाले नुकसान से तो बचा जा ही सकता है बल्कि घर सुंदर भी लगता है और महकता भी रहता है ! ETV भारत सुखीभव को इस बारें में ज़्यादा जानकारी देते हुए बॉटनिस्ट डॉ पीसी पंत (Dr. PC Pant) ने कुछ ऐसे पौधों के बारें में भी जानकारी दी जो (mosquito prevention) कीटों से वातावरण को सुरक्षित रखते हैं.

मानसून के मौसम में मच्छर, मक्खी, कीड़े, पतंगे सहित कई प्रकार के ऐसे कीड़ों की तादाद तथा उनका प्रकोप बढ़ जाता है जो इंसानों में कई तरह की बीमारियों के फैलने का कारण बन जाते हैं. इसीलिए इस मौसम में (Insect borne diseases) डेंगू, मलेरिया तथा चिकनगुनिया सहित कई प्रकार की एलर्जी और रोगों के रोगियों की (allergies and diseases, including dengue, malaria and chikungunya) संख्या काफी ज्यादा बढ़ जाती है. अधिकांश लोग इन कीटों के प्रकोप से बचने के लिए मच्छर व कीट रोधी स्प्रे, कॉइल तथा अन्य चीजों का इस्तेमाल करते हैं जिनमें खतरनाक रासायनिक तत्वों की मात्रा काफी ज्यादा होती है. ये उत्पाद भले ही मच्छरों की संख्या थोड़ी कम करने में सक्षम होते हैं लेकिन मनुष्यों की सेहत पर ये काफी भारी भी पड़ सकते हैं.

क्या कहते हैं शोध: वर्ष 2021 में चीन व मलेशिया में मॉस्किटों कॉइल को लेकर हुए एक शोध में कहा गया था कि एक मॉस्किटो कॉइल जलाने से लगभग 75 सिगरेट जितना धुआं निकलता है. दरअसल मॉस्किटो कॉइल को बनाने में कई ऐसे पदार्थों का इस्तेमाल किया जाता है जो मानव शरीर के लिए नुकसानदेह होते हैं. शोध में बताया गया था कि मच्छरों को मारने वाली कॉइल से निकलने वाला धुआं ना सिर्फ श्वसन तंत्र में रुकावट और समस्याएं पैदा कर सकता है वहीं इससे कई अन्य प्रकार की बीमारियों का जोखिम भी बढ़ सकता है.

वहीं जामा न्यूरोलॉजी (JAMA Neurology) में प्रकाशित एक अन्य अध्ययन में भी बताया गया था कुछ देशों में मच्छरों को मारने के लिए इस्तेमाल में आने वाले रसायन डीडीटी के ज्यादा प्रभाव में आने से लोगों में अल्जाइमर्स का खतरा बढ़ सकता है. यही नही कई अन्य शोधों में भी इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि इन मच्छर व कीट रोधी उत्पादों के ज्यादा संपर्क में आने से कई प्रकार के रोग व समस्याएं हो सकती हैं. जिनकी पुष्टि चिकित्सक भी करते हैं.

पौधों से भगाएं मच्छर: क्या आप जानते हैं कि रसायनयुक्त कीटनाशकों के इस्तेमाल की बजाय आप घर में कुछ विशेष प्रकार के पौधे रखकर भी (Mosquito preventing plants) मक्खी व मच्छरों को भी (Prevention of mosquito) दूर रखने में कामयाब हो सकते हैं! उत्तराखंड के बॉटनिस्ट डॉ पी सी पंत (Botanist Dr. PC Pant) बताते हैं की कुछ विशेष और आम प्रजाति के पौधों को घर के दरवाजों या बालकनी में लगाने से मच्छरों तथा अन्य कीटों को घर में प्रवेश करने से रोका जा सकता है, उनमें से कुछ इस प्रकार है.

  • तुलसी: तुलसी का पौधा घर में रखने से वातावरण तो शुद्ध होता ही है साथ ही इसकी महक से मच्छर भी घर से दूर रहते हैं. वहीं मच्छरों के काटने पर, काटे गए स्थान पर तुलसी के रस का इस्तेमाल करने से राहत मिलती है.
  • नीम: पुराने समय में मच्छरों को भगाने के लिए घर में नीम की पत्तियों की धूनी दी जाती थी. नीम की पत्तियों की धूनी ही नही बल्कि नीम का पेड़ भी मच्छरों और अन्य कीड़ों को दूर रखने वाले सक्षम होता है. घर के बाहर इस पेड़ को लगाने से घर में मच्छरों की आमद को कम किया जा सकता है. मच्छरों और कीटों को दूर रखने में नीम की उपयोगिता का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है की बाजार में मिलने वाले कई मॉस्किटो रेपेलेंट और बाम में नीम का इस्तेमाल होता है.
  • कैटनिप: कैटनिप पुदीना जैसा पौधा होता है जो बारहमासी पौधा माना जाता है. यह धूप और छाँव दोनों में बढ़ता है तथा इस पर सफ़ेद और लॅवेंडर रंग के फूल आते हैं. इस पौधे के मच्छरों पर असर को लेकर किए गए एक अध्ययन के नतीजों में सामने आया है की यह डीईईटी (कीटनाशक) से 10 गुना ज्यादा असरदार होता है.
  • रोजमेरी: रोजमेरी के फूलों की तीव्र महक भी मच्छर को दूर भगाने में कारगर होती है. सिर्फ रोजमेरी का पौधा लगाने से ही नही बल्कि घर में रोजमेरी के फूलों को पानी में भिगोकर उस पानी से घर में छिड़काव करने से भी मच्छरों से राहत मिल सकती हैं.
  • सिट्रोनेला: मच्छरों से बचाव के लिए सिट्रोनेला काफी लाभकारी साबित होता है. इसका उपयोग कई प्रकार के मॉस्किटो रेपेलेंट और क्रीम में भी किया जाता है. माना जाता है इसकी खुशबू से डेंगू फैलाने वाले मच्छर भी दूर भागते है.
  • एग्रेटम: इसे एक बेहतरीन मच्छर व कीटरोधी पौधा माना जाता है. इस पर उगने वाले हल्के नीले व सफेद फूलों से निकलने वाली गंध को कौमारीन कहा जाता है. इसका इस्तेमाल भी कई मॉस्किटो रेपेलेंट बनाने में किया जाता है.
  • लेमन बाम: इस इंडोर प्लांट की पत्तियों में सिट्रोनेला पाया जाता है जो मच्छरों को दूर रखने में काफी लाभकारी होता है.
  • हार्समिंट: इस बारहमासी पौधे की गंध काफी तीव्र होती है जो मच्छरों को दूर रखती है. इसके अलावा इसके तेल में थाइमोल पाया जाता है जिसमें एंटी फंगल व एंटीवायरस गुण भी पाए जाते हैं.
  • लैवेंडर: घर में लैवेंडर का पौधा लगाने से भी मच्छर दूर रहते हैं.
  • गेंदा: गेंदे की तीव्र महक भी मच्छरों को घर से दूर रखने में कारगर होती है.

क्या कहते हैं चिकित्सक: दिल्ली के जनरल फिजीशियन डॉ उमर शेख (Dr. Umar Shaikh, General Physician of Delhi) बताते हैं कि विशेषतौर पर मच्छर से बचाव के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले कॉइल के धुएं या किसी प्रकार के स्प्रे के सीधे संपर्क में आने से कई लोगों को आंखों में जलन, उनसे पानी आना, कंजक्टीवाइटिस, साइनोटिस, सांस लेने में समस्या तथा नाक बंद होने (Eye burning, watering, conjunctivitis, cyanotis, breathing problems and nasal congestion) जैसी कई अन्य परेशानियां भी हो सकती हैं. वहीं इसके बहुत ज्यादा संपर्क से नर्वस सिस्टम पर भी असर पड़ सकता है.

Last Updated : Aug 17, 2022, 1:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.