विदिशा। गंजबसौदा में नेहरू युवा केंद्र द्वारा 'युवा संसद' का आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं ने समसामयिक विषयों पर अपने विचार रखे. इस कार्यक्रम में युवाओं ने तमाम ज्वलंत मुद्दों पर अपने विचार रखे और उन पर तार्किक बहस की.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विंग कमांडर अनुमा आचार्य मौजूद रहे, जिन्होंने युवाओं को संसदीय कार्यप्रणाली से अवगत कराया. कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण और वर्तमान शिक्षा-व्यवस्था के मुद्दे पर सत्ता पक्ष और विपक्ष की भूमिका निभाने वाले छात्रों ने जोरदार बहस की. इसके बाद इन युवाओं को नेहरू युवा केंद्र और मीडिया कंप्यूटर इंस्टीट्यूट ने सम्मानित किया.