विदिशा। युवक कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ पेट्रोलियम पदार्थों और खाद्यान सामग्री में मूल्यवद्धि के विरोध में अनूठा प्रदर्शन किया. नीम ताल स्थित गांधी चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भजन मंडली के साथ हारमोनियम, ढोलक, मंजीरे के साथ गीत गाकर विरोध जताया. युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने चौराहों पर बैठकर गाना गाया और केंद्र सरकार पर मंहगाई को नियंत्रित नहीं कर पाने का आरोप लगाया.
युवक कांग्रेस नेता विवेक ठाकुर ने बताया कि बढ़ती मंहगाई अब विकराल रूप ले चुकी है. जहां एक ओर कोरोना संक्रमण काल में लोग बेरोजगार हो चुके हैं, तो वहीं सरकार की नाकामी के चलते हर दिन मंहगाई बढ़ रही है, जिससे जीवन-यापन करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि बीजेपी की सरकार में भ्रष्टाचार और महंगाई हर दिन बढ़ रही है.
कांग्रेस के प्रदर्शन में बोले विदिशा विधायक- जनता का मरना तय है चाहे महंगाई से मरे या कोरोना से
आम आदमी की कमर तोड़ रही मोदी सरकार
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि पहले ही जीएसटी, लॉकडाउन और नोटबंदी के कारण आम आदमी परेशान है. कोरोना जैसी महामारी के कारण लोग बेरोजगार हो गए हैं. हिंदुस्तान के इतिहास में कभी भी पेट्रोल-डीजल के दाम इतने नहीं बढ़े, जितने भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार में बढ़ रहे है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि खाने-पीने का सामान, खाद्य पदार्थ हर चीज का दाम जिस तेजी से बीजेपी सरकार में बढ़ रहे हैं, उससे ऐसा लगता है कि सरकार आम आदमी की कमर तोड़ रही है.