विदिशा। नगरीय निकाय उपचुनाव के आते ही प्रदेश में नेताओं की बयानबाजी का दौर जारी है. मंत्री अरविंद भदौरिया की अरुण यादव पर की गई टिप्पणी का विरोध अब सड़कों पर दिखाई देने लगा है. जहां जिले के नीमताल चौराहे पर यादव समाज ने विरोध प्रदर्शन कर मंत्री अरविंद भदौरिया का पुतला दहन किया.
मंत्री अरविंद भदौरिया का अरुण यादव पर टिप्पणी करते हुए उन्हें दो टके का कहना का मामला तूल पकड़ने लगा है. यादव समाज के लोगों का कहना है कि मंत्री अरविंद भदौरिया ने अरुण यादव पर अभद्र टिप्पणी की है.
अरुण यादव सामाज के प्रमुख व्यक्तियों में से हैं, यह उनका अपमान नहीं बल्कि पूरे यादव समाज का अपमान है. जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश यादव ने मंत्री अरविंद भदौरिया को खुला चैलेंज देते हुए कहा कि वो अपनी विधानसभा छोड़कर इस विधानसभा से चुनाव लड़ें तब पता चलेगा कि कौन दो टके का है.