विदिशा। जिले के लटेरी में महिला बाल विकास विभाग में पदस्थ महिला परियोजना अधिकारी की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि महिला परियोजना अधिकारी हेमलता रैकवार मीटिंग में शामिल होने के लिए मोडरा गांव जा रही थी. इसी दौरान कुत्ते को बचाने के चक्कर में महिला परियोजना अधिकारी की बाइक अनियंत्रित हो गई. जिसके चलते महिला परियोजना अधिकारी हेमलता रैकवार सड़क पर गिर गई, जिनकी अस्पताल ले जाने से पहले ही मौत हो गई.
अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने महिला परियोजना अधिकारी हेमलता रैकवार को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद घटना की जानकारी परियोजना अधिकारी के परिजनों को दी गई. परिजनों के आने के बाद महिला परियोजना अधिकारी का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. बताया जा रहा है कि महिला परियोजना अधिकारी होशंगाबाद की रहने वाली थी. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.