विदिशा। जिले में उत्तर भारत में हुई बर्फबारी से फिजाओं ने अपना रुख बदल लिया है. मध्यप्रदेश के तमाम जिलों के साथ विदिशा जिले में सर्दी का असर देखा गया. ठंड के चलते व्यापार भी ठंडा नजर आया. शाम होते ही बाजारों से रोनक गायब हो गई. यातायात में भी इसका असर साफ देखा गया.
सुबह से ही कोहरे साथ बादल भी छाए रहे. सर्दी से बचने के लिए लोग अलाव के साथ कई तरह के उपाय करते नजर आये. कोहरे के चलते वाहनों को लाइट का सहारा लेकर निकलना पड़ा.