ETV Bharat / state

फिर बढ़ा सर्दी का सितम, लोगों का घर से निकलना हुआ मुश्किल - Market and traffic is getting affected

विदिशा में सर्दी का असर देखने को मिल रहा है. ठंड के चलते बाजार और यातायात भी प्रभावित हो रहा है.

Life affected due to cold
ठंड से जनजीवन हुआ प्रभावित
author img

By

Published : Jan 19, 2020, 12:30 PM IST

विदिशा। जिले में उत्तर भारत में हुई बर्फबारी से फिजाओं ने अपना रुख बदल लिया है. मध्यप्रदेश के तमाम जिलों के साथ विदिशा जिले में सर्दी का असर देखा गया. ठंड के चलते व्यापार भी ठंडा नजर आया. शाम होते ही बाजारों से रोनक गायब हो गई. यातायात में भी इसका असर साफ देखा गया.

ठंड से जनजीवन हुआ प्रभावित

सुबह से ही कोहरे साथ बादल भी छाए रहे. सर्दी से बचने के लिए लोग अलाव के साथ कई तरह के उपाय करते नजर आये. कोहरे के चलते वाहनों को लाइट का सहारा लेकर निकलना पड़ा.

विदिशा। जिले में उत्तर भारत में हुई बर्फबारी से फिजाओं ने अपना रुख बदल लिया है. मध्यप्रदेश के तमाम जिलों के साथ विदिशा जिले में सर्दी का असर देखा गया. ठंड के चलते व्यापार भी ठंडा नजर आया. शाम होते ही बाजारों से रोनक गायब हो गई. यातायात में भी इसका असर साफ देखा गया.

ठंड से जनजीवन हुआ प्रभावित

सुबह से ही कोहरे साथ बादल भी छाए रहे. सर्दी से बचने के लिए लोग अलाव के साथ कई तरह के उपाय करते नजर आये. कोहरे के चलते वाहनों को लाइट का सहारा लेकर निकलना पड़ा.

Intro:उत्तर भारत मे हुई बर्फ बारी से फिजाओं ने अपना रुख बदल लिया मध्य प्रदेश के तमाम जिलों के साँथ विदिशा जिले भर में सर्दी का असर देखा गया ।
ठंड के कारण व्यापार भी ठंडा नज़र आया शाम होते ही बाजारों से रोनक गायब हो गई तो यातायात में भी इसका असर साफ देखा गया ।


Body:जिले भर में सर्दी का असर देखा गया सुबह कोहरा तो दिन भर सर्द हवाएं बादल छाए रहे सर्दी से बचने के लिए लोग अनेक जतन करते नज़र आये तहसीलों में अलाव के कई इंतेजाम भी किये कोहरे के कारण वाहनों को लाइट का सहारा लेकर निकलना पड़ा ।


Conclusion:सर्दी के कारण लोग घरों में दुबके नज़र आये शहर के वाशिंदे प्रितेश अग्रवाल रोज साइकिलिंग के लिए जाते हैं सर्दी इतनी तेज है अब प्रितेश खुद 9 बजे घर से निकल रहे हैं
बाइट प्रितेश अग्रवाल
शहरबासी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.