विदिशा। फिल्म स्टार गोविंदा के गाने पर डांस कर फेमस हुए विदिशा के डब्बू अंकल उर्फ संजीव श्रीवास्तव साइबर ठगी का शिकार हो गए. ठगों ने डब्बू अंकल को अपनी बातों में फंसाकर उनके अकाउंट से 1 लाख 8 हजार रुपए उड़ा लिए. संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि उन्होंने गूगल सर्च से बैंक का कस्टमर केयर नंबर निकाला था. वो नंबर ठगों का था और उन्होंने सारी जानकारी लेकर उनके अकाउंट से पैसे निकाल लिए. इसकी शिकायत संजय श्रीवास्तव ने पुलिस में की है.
गूगल से निकाला था कस्टमर केयर का नंबर
संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि वो गूगल पे और फोन पे पर लॉगइन कर रहे थे लेकिन उन्हें बैंक अकाउंट से लॉगइन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. इसके बाद उन्होंने कस्टमर केयर से बात करने के लिए गूगल से बैंक के कस्टमर केयर का नंबर निकाला था. गूगल पर मिले नंबर (180041204980) पर जब उन्होंने कॉल किया तो दूसरी तरफ मौजूद ठग ने उन्हें अपनी बातों में फंसाकर उनके अकाउंट की सारी डिटेल ले ली और अकाउंट से 1 लाख 8 हजार रुपए उड़ा लिए.
डब्बू अंकल जैसी गलती न दोहराएं आप
ठगे जाने के बाद डब्बू अंकल को अहसास हुआ की ऑनलाइन फ्रॉड की दुनिया में एक छोटी सी गलती कितनी घातक हो सकती है. संजीव श्रीवास्तव ने लोगों से सतर्क करने की अपील की है. संजीव ने बताया कि लोग उनकी तरह गूगल से बैंक के कस्टमर केयर का नंबर न निकालें, बल्कि बैंक के आधिकारिक दस्तावेजों पर दिए नंबरों का इस्तेमाल करें.
अघोरी से 21 लाख रुपए की ठगी, बाबा ने ठग को श्मशान में बनाया बंधक, सीएम योगी के दखल से हुआ मुक्त
पुलिस मामले की जांच में जुटी
इस मामले में एएसपी संजय साहू ने बताया कि ऑनलाइन फ्रॉड की दुनिया में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. थोड़ी सी लापरवाही से ठग आपके अकाउंट को खाली कर सकते हैं. एएसपी ने बताया कि गूगल पर कई ठग बैंकों के नाम से अपने नंबर अपलोड कर देते हैं. इसके बाद लोग उन नंबरों पर कॉल करके ठगी का शिकार हो जाते हैं. एएसपी संजय साहू ने बताया कि संजीव श्रीवास्तव की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. और मामले की जांच शुरू कर दी है.