विदिशा। सिरोंज में गर्भवती महिला के साथ उसके ससुराल वालों ने मारपीट की. महिला मामले की शिकायत सिरोंज थाने में करने पहुंची, तो पुलिस ने कहा कि महिला से संबंधित मामला है इसको महिला पुलिस अधिकारी ही देखेगी. पीड़ित महिला का कहना है कि चाचा ससुर के साथ हमारे पैतृक जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. सिरोंज पुलिस को इसकी शिकायत कि तो पुलिस भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. मंगलवार को महिला अपनी दादी सास के साथ जिला महिला थाना पहुंचकर शिकायत की.
पुलिस ने कहा महिला अधिकारी करेगी जांच
चांदनी चौक में रहने वाली 21 वर्षीय गर्भवती महिला ने दो महीने पहले सिरोंज थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. लेकिन पुलिस ने शिकायत के बाद कोई कार्रवाई नहीं की. 9 दिन पहले चाचा ससुर और चाची सास ने धारदार हथियार से वार किया और धक्का-मुक्की भी की. सिरोंज थाने में शिकायत करने पहुंचे, तो टीआई बीएल मालवीय का कहना है कि महिला से जुड़ा मामला है, इसकी जांच महिला अधिकारी ही करेगी. जिसके बाद महिला ने अपनी दादी सास के साथ जिला महिला थाने में शिकायत दर्ज करवाई.
संपत्ति विवाद में भाजपा नेता की बहन के साथ मारपीट, CCTV में कैद हुई घटना
महिला ने चाचा ससुर पर लगाया दहेज मांगने का आरोप
पीड़ित महिला ने जिला महिला थाने में चाचा ससुर और चाची सास के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. महिला ने शिकायत में कहा है कि चाचा ससुर और चाची सास पहले तो जमीन के लिए लड़ते थे. बाद में दहेज के लिए भी परेशान करने लगे. पीड़ित महिला के पति को भी चोरी के आरोप में फसा दिया. महिला का कहना है कि चाचा ससुर ने सिरोंज पुलिस को पैसे दिए है. जिसके कारण पुलिस हमारी शिकायत पर कार्रवाई नहीं कर रही है. चाचा ससुर ने चाकू से हमला किया जिसके कारण महिला के हाथ में 4 टांके भी आए है.