विदिशा। जिले में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया. हादसे में 2 व्यक्तियों की मौत हो गई और 1 गंभीर घायल हो गया. विदिशा जिले के आदमपुर गांव में सरकारी स्कूल क्षतिग्रस्त हो गया था. इस कारण सरकार ने उसे तोड़ने के आदेश दिए थे. इस भवन को पिछले कई दिनों से तोड़ने का काम चल रहा था. आज जब सुबह यह काम जब शुरू हुआ, तो 2 लोग इसे तोड़ रहे थे और इस कार्य को देख रहे भाटनी ग्राम पंचायत के उपसरपंच प्रतिनिधि आबिद खां इसकी निगरानी कर रहे थे.
छत भरभरा कर गिरी: ग्राम पंचायत भाटनी के गांव आदमपुर में उप सरपंच के पति की निगरानी में क्षतिग्रस्त बिल्डिंग तोड़ने का काम चल रहा था. वहां पर पहले तो चार-पांच लोग काम करते थे, मगर शुक्रवार को सिर्फ दो लोग काम पर आए थे. काम के दौरान अचानक छत नीचे गिर गई. जिसके चलते असद खां 30 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है. जबकि जमीर उम्र 25 साल और अवीद खां जो उप सरपंच पति है, इन दो लोगों की मौत हो गई. लोगों ने परिवार को तुरंत आर्थिक मदद देने की मांग की.
ये भी पढ़ें... |
शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा: बता दें आदमपुर गांव में एक पुराना स्कूल था. उसको तोड़ने के आदेश हुए थे. उसको गिराने की कार्रवाई चल रही थी. इसी दौरान बारिश के कारण छत भरभरा कर गिर गई. उसमें तीन लोग दब गए थे, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. जनपद पंचायत के सीईओ की तरफ से भी अंतिम क्रिया के लिए पांच-पांच हजार रुपए की अंत्येष्टि योजना के तहत रुपए दे दिए गए हैं. शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है, जहां अभी पोस्टमार्टम हो रहा है. इसके बाद बॉडी को गांव भिजवाया जाएगा.