विदिशा। रविवार को अमृत भारत योजना के तहत विदिशा रेलवे स्टेशन के लिए लगभग 18 करोड़ रुपए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास किए. इस अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की विदिशा रेलवे स्टेशन पर खुद मौजूद रहे. उनके साथ प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी विदिशा के सांसद रमाकांत भार्गव सहित जिले के चारों विधानसभाओं के भाजपा विधायक समेत जिले के अधिकारी और रेलवे के डीआरएम से लेकर अन्य रेलवे के आला अधिकारी मौजूद रहे. पत्रकारों से चर्चा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसे ऐतिहासिक दिन बताते हुए कहा कि "मैं प्रधानमंत्री मोदी का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने प्रदेश के 34 रेलवे स्टेशन के लिए 1000 करोड़ से अधिक की राशि उपलब्ध कराई है. सीएम शिवराज सिंह चौहान अचानक पूर्व वित्त मंत्री राघवजी भाई के घर पहुंचे."
विदिशा रेलवे स्टेशन का बदलेगा सूरत: विदिशा रेलवे स्टेशन की सूरत बदलेगी और पुराना वेटिंग हाल तोड़कर इसे रिनोवेशन करके नया बनाया जाएगा. गौरतलब है कि विदिशा रेलवे स्टेशन से रोजाना 3,00,000 से अधिक रुपए के टिकटों की बिक्री होती है. यहां चार प्लेटफार्म है. जहां 41 जोड़ी रेगुलर और वीकली ट्रेनों का आवागमन होता है. यहां इन ट्रेनों का स्टॉपेज भी है. इस कारण विदिशा रेलवे स्टेशन मध्यप्रदेश में महत्वपूर्ण भूमिका रखता है. पीएम नरेंद्र मोदी ने विदिशा स्टेशन को 18 करोड़ की सौगात प्रदान की है. इससे स्टेशन का नया भवन बनेगा. जिले के गंजबासौदा रेलवे स्टेशन को 30 में शामिल किया गया है.
पूर्व वित्त मंत्री राघवजी भाई से की भेंट: विदिशा रेलवे स्टेशन के वर्चुअल शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद विदिशा पहुंचे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिलान्यास कार्यक्रम के बाद पूर्व वित्त मंत्री राघवजी भाई से सौजन्य भेंट की. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि "पूरे प्रदेश के लिए आज ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण क्षण है. जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने प्रदेश के 34 स्टेशनों के कायाकल्प करने के लिए 1 हजार करोड़ रुपए से अधिक की राशि स्वीकृत की है. मुख्यमंत्री ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को भी धन्यवाद ज्ञापित किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर प्रगति कर रहा है और डबल इंजन की सरकार से विकास की धारा बह निकली है, लेकिन विपक्ष को यह सब नहीं दिखता है."