ETV Bharat / state

Vidisha News: सिरोंज में यू ट्यूब से वीडियो देखकर युवक ने बनाया ट्रैक्टर, किसानों के लिए साबित होगा मददगार

सिरोंज के रहने वाले एक व्यक्ति ने यू ट्यूब पर वीडियो देखकर ट्रैक्टर बना दिया. इस ट्रैक्टर के जरिए किसानों को काफी मदद मिल सकेगी.

Vidisha News
सिरोंज में वीडियो देखकर युवक ने बनाया ट्रैक्टर
author img

By

Published : Jul 21, 2023, 7:46 PM IST

यू ट्यूब से वीडियो देखकर युवक ने बनाया ट्रैक्टर

विदिशा। सिरोंज के रहने वाले एक व्यक्ति ने यू ट्यूब पर वीडियो देखकर ट्रैक्टर बना दिया. बता दें सिरोंज के रहने वाले आरिफ नाम के व्यक्ति कृषि उपकरण बेचने का कारोबार करते हैं. उन्होंने यू-ट्यूब पर वीडियो देखकर ट्रैक्टर में कुछ परिवर्तन किए. ट्रैक्टर का पहिया निकाला और उसकी जगह तांगे जैसे पतले ओर बड़े पहिये लगा दिए. राजस्थान से किसान खलील उल्ला सिरोंज आये और उन्होंने इस ट्रैक्टर को काम करते हुए देखा, तो वे बोले कि यह हर तरह के खेत में चल सकता है.

इंटरनेट पर सर्च कर बनाया ये ट्रैक्टरः इस पर आरिफ ने बताया कि "किसानों की परेशानी को देखते हुए दिमाग में कुछ करने का ख्याल आया और इंटरनेट पर सर्च कर यह ट्रैक्टर बना दिया." आरिफ ने बताया कि "विदेशों में इस तरह के ट्रैक्टर का काफी इस्तेमाल होने लगा है, देश में गुजरात में कई जगह इसे बना लिया गया है. मध्यप्रदेश में अब इसकी शुरुआत होगी". उन्होंने कहा कि "जब खेत में फसल उग आती है, तब नार्मल ट्रैक्टर खेत में ले जाने से चौड़े टायरों के नीचे काफी फसल दबकर नष्ट हो जाती है. दूसरा खेत में नमी है तो ट्रैक्टर खेत में चल नहीं पाता और खीचड़ में फंस जाता है."

ये भी पढे़ं :-

ट्रैक्टर के फायदेः दूसरी तरफ पतले पहिये का ट्रैक्टर खेत में पौधों के बीच की खाली जगह में ही चल लेता है, जिससे फसल दबकर नष्ट नहीं होती. पहिया पतला और बड़ा होने से गीले खेत में भी फंसता नहीं है और आसानी से चल लेता है. इसकी मदद से खेत में आसानी से दवाई का छिड़काव हो जाता है और अलग से लेबर की जरूरत नहीं पड़ती है.

यू ट्यूब से वीडियो देखकर युवक ने बनाया ट्रैक्टर

विदिशा। सिरोंज के रहने वाले एक व्यक्ति ने यू ट्यूब पर वीडियो देखकर ट्रैक्टर बना दिया. बता दें सिरोंज के रहने वाले आरिफ नाम के व्यक्ति कृषि उपकरण बेचने का कारोबार करते हैं. उन्होंने यू-ट्यूब पर वीडियो देखकर ट्रैक्टर में कुछ परिवर्तन किए. ट्रैक्टर का पहिया निकाला और उसकी जगह तांगे जैसे पतले ओर बड़े पहिये लगा दिए. राजस्थान से किसान खलील उल्ला सिरोंज आये और उन्होंने इस ट्रैक्टर को काम करते हुए देखा, तो वे बोले कि यह हर तरह के खेत में चल सकता है.

इंटरनेट पर सर्च कर बनाया ये ट्रैक्टरः इस पर आरिफ ने बताया कि "किसानों की परेशानी को देखते हुए दिमाग में कुछ करने का ख्याल आया और इंटरनेट पर सर्च कर यह ट्रैक्टर बना दिया." आरिफ ने बताया कि "विदेशों में इस तरह के ट्रैक्टर का काफी इस्तेमाल होने लगा है, देश में गुजरात में कई जगह इसे बना लिया गया है. मध्यप्रदेश में अब इसकी शुरुआत होगी". उन्होंने कहा कि "जब खेत में फसल उग आती है, तब नार्मल ट्रैक्टर खेत में ले जाने से चौड़े टायरों के नीचे काफी फसल दबकर नष्ट हो जाती है. दूसरा खेत में नमी है तो ट्रैक्टर खेत में चल नहीं पाता और खीचड़ में फंस जाता है."

ये भी पढे़ं :-

ट्रैक्टर के फायदेः दूसरी तरफ पतले पहिये का ट्रैक्टर खेत में पौधों के बीच की खाली जगह में ही चल लेता है, जिससे फसल दबकर नष्ट नहीं होती. पहिया पतला और बड़ा होने से गीले खेत में भी फंसता नहीं है और आसानी से चल लेता है. इसकी मदद से खेत में आसानी से दवाई का छिड़काव हो जाता है और अलग से लेबर की जरूरत नहीं पड़ती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.