विदिशा। मध्यप्रदेश में सियासी पारा चढ़ गया है. क्या बीजेपी और क्या कांग्रेस, दोनों पार्टी के नेता चुनावी रण अपनी जोर आजमाइश में जुट गए हैं. इधर, कांग्रेस के उतराखंड के नेता कुलदीप सिंह पूरे देश में साइकिल यात्रा निकाल रहे हैं. इसमें वे भारत जोड़ो यात्रा का संकल्प दे रहे हैं. इसी सिलसिले में उनकी यात्रा आज एमपी के विदिशा पहुंची. जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. साथ ही कुछ देर उनके साथ यात्रा में भी शामिल हुए. अब वे विदिशा से भोपाल रवाना हो गए हैं. उन्होंने बताया कि राहुल गांधी के साथ यात्रा में शामिल नहीं हो सके थे. इसके कारण उन्होंने भारत देश की यात्रा का संकल्प लिया है.
वीडी शर्मा की फोटो लगाकर की पूजा अर्चना: इधर, मध्यप्रदेश में विधानसभा का चुनाव आते ही सभी पार्टियों के समर्थक अपने नेता को टिकट दिलाने के लिए तरह तरह के जतन करने में लगे हैं. ऐसी ही अनोखी तस्वीर लटेरी इलाके से आई है. यहां इलाके में बीजेपी नेता राम रघुवंशी को उम्मीदवार बनाने को लेकर ग्रामीणों ने सिद्ध आश्रम पहुंचकर मंदिर में हवन पूजन किया. गांव के लोगों ने बताया कि सिरोंज लटेरी विधानसभा में टिकट को लेकर लगातार संशय बना हुआ है.
ये भी पढ़ें... |
लटेरी विधानसभा से नहीं हुई घोषणा: इधर, बीजेपी ने अभी तक सिरों लटेरी विधानसभा से किसी उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया है. ग्रामीणों की मांग है कि राम रघुवंशी को बीजेपी अपना उम्मीदवार घोषित करे, इसके लेकर ही आज गांव के लोगों ने मंदिर में पूजा अर्चना की है.