विदिशा। जिले के ग्यारसपुर और हैदर गढ़ वैक्सीनेशन सेंटर में धांधली के आरोप लगाए जा रहे हैं. दरअसल सोमवार सुबह टीकाकरण के लिए टोकन बांटे जाने थे, लेकिन वैक्सीनेशन सेंटर के स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा रात में ही लोगों को टोकन बांट दिए गए. सोमवार को जब स्थानीय लोग वैक्सीनेशन के लिए पहुंचे, तो टोकन नहीं मिलने से हंगामा शुरू हो गया. सुबह 5 बजे से ही वैक्सीनेशन सेंटर पर काफी भीड़ भी जुट गई थी.
टोकन नहीं मिलने की वजह से बाद में ग्रामीण अपनी शिकायत लेकर तहसीलदार सुनील शर्मा के पास पहुंचे. जहां तहसीलदार ने उन्हें उल्टा ये कहकर चिल्ला दिया कि आप सभी 9 बजे वैक्सीनेशन के लिए आए हैं. हालांकि लोगों का कहना था कि वह वैक्सीनेशन के लिए सुबह 5 बजे से ही कतार पर खड़े थे. इसके बावजूद उन्हें वैक्सीनेशन के लिए टोकन नहीं मिला. ये पहले मौका नहीं है जब वैक्सीनेशन के नाम पर धांधली के आरोप लगे हों. इससे पहले भी कई बार कर्मचारियों पर इस तरह के आरोप लगे हैं.
देखें वीडियो, टीका लगवाने के लिए लोगों ने पार की लापरवाही की हद
वहीं मामले में वैक्सीनेशन प्रभारी महेंद्र बिहार का कहना है कि लोगों की सुविधो को देखते हुए फैसले लिए जाते हैं. बारिश और तमाम कारणों के मद्देनजर वैक्सीनेशन के लिए टोकन एक रात पहले ही बांट दिए गए. महेंद्र बिहार ने बताया कि सोमवार को 300 आमजन और 100 टीचर्स को वैक्सीन लगाई जानी है.