ETV Bharat / state

महंगाई के विरोध में प्रदर्शन: कांग्रेस ने निकाली विशाल रैली, मोदी सरकार को अंबानी-अडानी की सरकार बताया - कांग्रेस के बीजेपी पर आरोप

विदिशा में बढ़ती महंगाई के विरोध में प्रदर्शन किया गया. इस दौरान पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और जयवर्धन सिंह के नेतृत्व में एक विशाल रैली का भी आयोजन किया गया.

protest against inflation
महंगाई के विरोध में प्रदर्शन
author img

By

Published : Aug 8, 2021, 11:02 PM IST

विदिशा। बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस लगातार सरकार को घेर रही है. इस बीच रविवार को विदिशा में कांग्रेस की तरफ से धरना प्रदर्शन किया गया. पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और जयवर्धन सिंह के नेतृत्व में एक विशाल रैली भी निकाली गई. शहर के माधवगंज चौक पर आयोजित धरने में कांग्रेस के नेताओं ने महंगाई के लिए पूरी तरह से मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया. सज्जन सिंह वर्मा ने तो इस अंबानी-अडानी की सरकार तक घोषित कर दिया.

महंगाई के विरोध में प्रदर्शन

महंगाई के लिए मोदी सरकार जिम्मेदार

विदिशा के माधवगंज चौक पर आयोजित धरना प्रदर्शन में कांग्रेस ने मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. कांग्रेक का कहना है कि देश में महंगाई के लिए मोदी सरकार जिम्मेदार है. पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करते हुए इसे अंबानी और अडानी की सरकार तक बता दिया. वहीं जयवर्धन सिंह ने कहा कि पेट्रोल के दाम जितने 70 साल में बढ़े थे, मोदी सरकार में उतने 7 साल में बढ़ गए.

कांग्रेस ने शहर में निकाली रैली

धरना प्रदर्शन के बाद बैलगाड़ी पर मोटरसाइकिल और चूल्हा रखकर रैली निकाली गई. रैली को गांधी चौक नीमताल पर रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रखी थी. जिसको पार कर कांग्रेस कार्यकर्ता आगे जाना चाह रहे थे. इस दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर धक्का-मुक्की भी देखने को मिली. बाद में कांग्रेस नेताओं ने विदिशा SDM गोपाल वर्मा को ज्ञापन सौंपकर विरोध प्रदर्शन समाप्त किया.

गिरता विकास, बढ़ती गरीबी! MP की 48% जनता गरीबी रेखा के नीचे कर रही है जीवन यापन

प्रधानमंत्री अन्न उत्सव पर उठाए सवाल

पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि सरकार जो मुफ्त अनाज बांटकर अन्न उत्सव मना रही है, वह मनमोहन सिंह सरकार की गरीबों को मुफ्त राशन देने की योजना है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बाढ़ कहर बरपा रही है और सरकार अन्न उत्सव मना रही है.

कांग्रेस द्वारा रविवार को रैली के लिए अनुमति मांगी गई थी, हमने रैली की अनुमति निरस्त कर दी थी. जिसके बाद भी अवैधानिक रूप से यह रैली निकाली गई, हमें कानून व्यवस्था भी बनाई रखनी होती है, नीम ताल चौराहा पर कई लोग इकट्ठे हो गए थे, इसलिए ज्ञापन ले लिया गया है, नियमानुसार शासन को प्रेषित किया जाएगा.

-गोपाल सिंह वर्मा, SDM

विदिशा। बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस लगातार सरकार को घेर रही है. इस बीच रविवार को विदिशा में कांग्रेस की तरफ से धरना प्रदर्शन किया गया. पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और जयवर्धन सिंह के नेतृत्व में एक विशाल रैली भी निकाली गई. शहर के माधवगंज चौक पर आयोजित धरने में कांग्रेस के नेताओं ने महंगाई के लिए पूरी तरह से मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया. सज्जन सिंह वर्मा ने तो इस अंबानी-अडानी की सरकार तक घोषित कर दिया.

महंगाई के विरोध में प्रदर्शन

महंगाई के लिए मोदी सरकार जिम्मेदार

विदिशा के माधवगंज चौक पर आयोजित धरना प्रदर्शन में कांग्रेस ने मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. कांग्रेक का कहना है कि देश में महंगाई के लिए मोदी सरकार जिम्मेदार है. पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करते हुए इसे अंबानी और अडानी की सरकार तक बता दिया. वहीं जयवर्धन सिंह ने कहा कि पेट्रोल के दाम जितने 70 साल में बढ़े थे, मोदी सरकार में उतने 7 साल में बढ़ गए.

कांग्रेस ने शहर में निकाली रैली

धरना प्रदर्शन के बाद बैलगाड़ी पर मोटरसाइकिल और चूल्हा रखकर रैली निकाली गई. रैली को गांधी चौक नीमताल पर रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रखी थी. जिसको पार कर कांग्रेस कार्यकर्ता आगे जाना चाह रहे थे. इस दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर धक्का-मुक्की भी देखने को मिली. बाद में कांग्रेस नेताओं ने विदिशा SDM गोपाल वर्मा को ज्ञापन सौंपकर विरोध प्रदर्शन समाप्त किया.

गिरता विकास, बढ़ती गरीबी! MP की 48% जनता गरीबी रेखा के नीचे कर रही है जीवन यापन

प्रधानमंत्री अन्न उत्सव पर उठाए सवाल

पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि सरकार जो मुफ्त अनाज बांटकर अन्न उत्सव मना रही है, वह मनमोहन सिंह सरकार की गरीबों को मुफ्त राशन देने की योजना है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बाढ़ कहर बरपा रही है और सरकार अन्न उत्सव मना रही है.

कांग्रेस द्वारा रविवार को रैली के लिए अनुमति मांगी गई थी, हमने रैली की अनुमति निरस्त कर दी थी. जिसके बाद भी अवैधानिक रूप से यह रैली निकाली गई, हमें कानून व्यवस्था भी बनाई रखनी होती है, नीम ताल चौराहा पर कई लोग इकट्ठे हो गए थे, इसलिए ज्ञापन ले लिया गया है, नियमानुसार शासन को प्रेषित किया जाएगा.

-गोपाल सिंह वर्मा, SDM

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.