विदिशा। चुनावी दौर के बीच सोमवार को कंप्यूटर बाबा ने शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने धर्म विरोधी और गौ विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने कमलनाथ सरकार को लाने की बात कही है. साथ ही महाकाल लोक में किए कार्य को धार्मिक कार्य न बताते हुए उधर पिकनिक स्पॉट बनाए जाने का आरोप लगाया. सड़कों पर मरती गायों और हादसों में मारे जा रहे, लोगों के लिए भी शिवराज सरकार को जिम्मेदार ठहराया. कमलनाथ सरकार की तरफ से बनाई गई गौशालाओं को शिवराज सरकार की तरफ से बंद करने का भी आरोप लगाया.
गऊ माता वोट नहीं देती, श्राप जरूर देती है: उन्होंने कहा कि माननीय शिवराज गऊमाता वोट तो नहीं देती है, पर श्रॉप जरूर देती है. यह ध्यान रखो 18 सालों से मध्य प्रदेश में जिस ढंग से काम किया, वो सबकुछ साबित कर रहा है. अगर आपकी राजनीति धर्म से चलती, तो मुझे लगता है कि आप इतने परेशान नहीं होते. ये सारे कैबिनेट मंत्री केंद्र में मंत्री हैं. ये सांसद हैं. ये अद्भुत चमत्कार है कि पहली बार ऐसा हो रहा है. राष्ट्रीय स्तर के केंद्रीय मंत्री चुनावी मैदान में उतरे हैं.
ये भी पढ़ें... |
उन्होंने शिवराज सरकार को घेरते हुए कहा कि इसका मतलब है, तुम्हारे पास योद्धा खत्म है. यही योद्धा बचे हैं. इनकी जरूरत है, क्योंकि तुमने कुछ काम किया नहीं. दूसरा आप जगह-जगह राम मंदिर का नाम लेकर वोट ले रहे हैं, राम मंदिर की फोटो छाप रहे हैं. अरे आपने कुछ काम तो किया नहीं और राम मंदिर की बात करें तो पूरा संत समाज आपका विरोध इसलिए करते हैं, कि लाखों साधु संत मरे, वहां लाखों साधु संतों ने गोलियां खाई. लेकिन आपने एक शब्द भी नहीं बोला.