ETV Bharat / state

जिला अस्पताल की लापरवाही का वीडियो बनाने-वायरल करने पर FIR दर्ज! - विदिशा

आरोपी शख्स द्वारा वायरल किए गए विडियो में एक अस्पताल में मरीजों को लेकर भारी लापरवाही देखने को मिल रही है. अस्पताल में मरीज जमीन पर पड़े हैं और रोते बिलखते नजर आ रहे हैं. आरोपी शख्स ने वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर लोगों के बीच डर और भय का माहौल पैदा किया और जिला कलेक्टर ने इस वीडियो को फेक बताते हुए इसे शेयर करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

Video viral
वीडियो वायरल
author img

By

Published : Apr 29, 2021, 7:45 AM IST

Updated : Apr 29, 2021, 12:14 PM IST

विदिशा। जिले में पिछले दिनों सोशल मीडिया पर विदिशा मेडिकल कॉलेज के नाम पर एक फेक वीडियो वायरल कराया गया था. जिसे लेकर पुलिस ने गुलाबगंज के एक शख्स पर एफआईआर दर्ज की है. वीडियो वायरल करने वाले शख्स पर आरोप है कि उसने वीडियो की बिना पुष्टि किए इसे कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों को भेजा है और कई ग्रुपों में शेयर किया. आरोपी शख्स पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.

  • क्या था वायरल वीडियो में?

आरोपी शख्स द्वारा वायरल किए गए विडियो में एक अस्पताल में मरीजों को लेकर भारी लापरवाही देखने को मिल रही है. अस्पताल में मरीज जमीन पर पड़े हैं और रोते बिलखते नजर आ रहे हैं. आरोपी शख्स ने वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर लोगों के बीच डर और भय का माहौल पैदा किया और कलेक्टर ने इस वीडियो को फेक बताते हुए इसे शेयर करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

MP में 7 मई तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू : शिवराज बोले, कड़ाई से कराएं पालन

  • कोरोना संबंधी इस तरह की पोस्ट-वीडियो वायरल करने पर पाबंदी

वहीं, पिछले दिनों कलेक्टर डॉ. पंकज जैन ने सोशल मीडिया पर बिना आधिकारिक पुष्टि के कोरोना संबंधी सूचना और वीडियो, फोटो पोस्ट करने पर रोक लगा दी थी. इसके बावजूद भी यह भड़काऊ पोस्ट वायरल कराया गया है. इस मामले पर एस.पी. संजय साहू ने बताया कि गुलाबगंज में रहने वाले राजा सेठ नामक युवक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया और उसमें लिखा था कि यह विदिशा के मेडिकल कॉलेज के हाल हैं जबकि वास्तव यह वीडियो किसी और जगह का था.

विदिशा। जिले में पिछले दिनों सोशल मीडिया पर विदिशा मेडिकल कॉलेज के नाम पर एक फेक वीडियो वायरल कराया गया था. जिसे लेकर पुलिस ने गुलाबगंज के एक शख्स पर एफआईआर दर्ज की है. वीडियो वायरल करने वाले शख्स पर आरोप है कि उसने वीडियो की बिना पुष्टि किए इसे कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों को भेजा है और कई ग्रुपों में शेयर किया. आरोपी शख्स पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.

  • क्या था वायरल वीडियो में?

आरोपी शख्स द्वारा वायरल किए गए विडियो में एक अस्पताल में मरीजों को लेकर भारी लापरवाही देखने को मिल रही है. अस्पताल में मरीज जमीन पर पड़े हैं और रोते बिलखते नजर आ रहे हैं. आरोपी शख्स ने वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर लोगों के बीच डर और भय का माहौल पैदा किया और कलेक्टर ने इस वीडियो को फेक बताते हुए इसे शेयर करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

MP में 7 मई तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू : शिवराज बोले, कड़ाई से कराएं पालन

  • कोरोना संबंधी इस तरह की पोस्ट-वीडियो वायरल करने पर पाबंदी

वहीं, पिछले दिनों कलेक्टर डॉ. पंकज जैन ने सोशल मीडिया पर बिना आधिकारिक पुष्टि के कोरोना संबंधी सूचना और वीडियो, फोटो पोस्ट करने पर रोक लगा दी थी. इसके बावजूद भी यह भड़काऊ पोस्ट वायरल कराया गया है. इस मामले पर एस.पी. संजय साहू ने बताया कि गुलाबगंज में रहने वाले राजा सेठ नामक युवक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया और उसमें लिखा था कि यह विदिशा के मेडिकल कॉलेज के हाल हैं जबकि वास्तव यह वीडियो किसी और जगह का था.

Last Updated : Apr 29, 2021, 12:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.