विदिशा। माधव गंज क्षेत्र में आज यानी मंगलवार को सब्जी बेचने वाले दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ, जिसमें एक पक्ष के एक व्यक्ति की मौत हे गई. इसके साथ ही दोनों पक्षों के करीब 7 लोग घायल हुए हैं. बाद में घटनास्थल पर एसपी, एडिशनल एसपी, और सीएसपी सहित भारी पुलिस बल पहुंचा. वहीं घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. फिलहाल मामले में पुलिस ने हत्या करने वाले आरोपी सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. (vidisha fight between two sides)
ठेला लगाने को लेकर हुआ विवाद: विदिशा के माधवगंज बाजार में आज उस वक्त सनसनी फैल गई, जब दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. दरअसल, ग्राम ठर्र से आकर सब्जी का ठेला लगाने वाले भवानी सिंह रैकवार और उनके तीन बेटों पर राकेश महावर उनके बेटे कुणाल ने अन्य लोगों के साथ मिलकर धारदार हथियारों से हमला कर दिया था. जिसमें भवानी सिंह का पक्ष बुरी तरह घायल हो गया. घटना में गंभीर रूप से घायल भारत सिंह रैकवार की इलाज के दौरान मौत हो गई. इसी के साथ आरोपी हमला करने के बाद वहां से भाग खड़े हुए.
बारात में डांस के दौरान धक्का लगने पर विवाद, युवक की चाकू मारकर हत्या
मृतक पक्ष ने लगाया ये आरोप: मृतक पक्ष के लोगों का कहना है कि आरोपी पक्ष के लोगों ने अपने आपको खुद जख्मी करके जिला अस्पताल में इलाज के लिए पहुंच गए थे, जबकि घटनास्थल पर ऐसा कोई भी घायल नहीं हुआ था. वहीं घटना के बाद से घटनास्थल पर एसपी, एडिशनल एसपी, और सीएसपी सहित भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
पुलिस ने दर्ज किया मामला: घटना की गंभीरता देखते हुए एसपी मोनिका शुक्ला, एएसपी समीर यादव, टीआई आशुतोष सिंह भी अस्पताल पहुंच हैं. इसी के साथ पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर हत्या करने वाले आरोपी सहित दो लोंगों को गिरफ्तार किया है. एएसपी का कहना है कि मामले में जो भी तथ्य सामने आएंगे उन पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.