विदिशा। शहर के सिविल लाइन क्षेत्र में शनिवार को एक छात्रा की मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई. परिजनों ने एक युवक पर पिछले कई दिनों से उनकी बेटी को परेशान करने का आरोप लगाया है. शनिवार को कॉलेज से आते वक्त आरोपी युवक छात्रा को जबरन अपने साथ ले गया और जबरदस्ती उसे जहर पिला दिया. मृतक छात्रा की मां ने बताया कि बेटी ने घर आकर सारी बातें बताईं. बीते शनिवार को उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया. सोमवार सुबह छात्रा की मौत हो गई.
मृतक छात्रा की मां का आरोप: मृतक छात्रा की मां ने बताया कि " अमन नामक युवक ने मेरी बेटी को जहर पिलाया है. शनिवार के दिन वो कॉलेज गई थी तो उसे परेशान करने लगा और छेड़ा भी था. मेरी बेटी कॉलेज गई तो उसने जबरन उसे जहर पिला दिया. उसने धमकी दी कि अगर तूने किसी को बताया तो, मैं तेरे सब घर वालों को मार दूंगा. यह बात मेरी बेटी ने मुझे बता दी थी. बहुत गंभीर हालत में वो घर आई. उसके बाद हम लोगों ने बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया. सोमवार सुबह उसकी मौत हो गई. उस लड़के को सजा मिलना चाहिए जिसने मेरे बेटी को मारा है."
क्राइम की कुछ खबरें यहां पढ़ें |
जांच में जुटी सिविल लाइन पुलिस: विदिशा सिविल लाइन के योगेंद्र सिंह दांगी ने बताया कि," विदिशा सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक छात्रा की मौत हुई है. इलाज के दौरान पता चला कि उसने जहर पी रखा था. परिजनों ने एक युवक पर छेड़छाड़ करने, धमकी देने और जहर पिलाने का आरोप लगाया है. इसी आधार पर पुलिस तहकीकात कर रही है. दोषी होने पर युवक पर कार्रवाई की जाएगी."