विदिशा। लटेरी थाना क्षेत्र के मदागन के पास लूट का मामला सामने आया है. यहां लुटेरों ने बाइक सवार दंपति को रोककर मारपीट करते हुए 1 लाख 20 हजार रुपये से अधिक की लूटपाट की है. बाइक सवार दंपति से जेवर, मोबाइल और 6 हजार रुपये छीन लिये गये. इस लूट से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस तुरंत कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
दिनदहाड़े लूट: दरअसल, विदिशा में दिनदहाड़े पति-पत्नी के साथ 8 अज्ञात बदमाशों ने लूटपाट की. धर्मेंद्र शर्मा अपनी पत्नी भावना शर्मा के साथ आरोन में शादी समारोह में शामिल होकर अपने गांव मक्सूदनगढ़ लौट रहे थे. इसी दौरान मदागन के पास अज्ञात 8 लोगों ने रास्ता रोका और महिला के जेवर एवं 6,000 रुपये नगद लेकर रफूचक्कर हो गए. ये 8 लोग 4 मोटरसाइकिल पर सवार थे.
छीना झपटी में महिला घायल: वहीं, महिला के साथ बदमाशों ने छीना झपटी की है, जिसके चलते महिला के कानों पर चोट के निशान दिखाई दे रहे हैं. घटना की जानकारी लगने के बाद लटेरी पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. पुलिस ने अज्ञात 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.