ETV Bharat / state

ये तो हद है!  2 हजार रुपए की शर्त जीतने के लिए बुजुर्ग ने पी लिया नाले का गंदा पानी, वीडियो वायरल

विदिशा के एक बुजुर्ग शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें 60 साल का एक बुजुर्ग नाली का पानी पीता नजर आ रहा है. ऐसा उसने शर्त जीतने के लिए किया. वीडियो तीन दिन पुराना बताया जा रहा है. (Vidisha condition on drinking drain water)

Vidisha condition on drinking drain water
विदिशा में नाली का पानी पीने पर लगी शर्त
author img

By

Published : Jan 16, 2022, 5:09 PM IST

विदिशा। एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें 60 साल का एक बुजुर्ग नाली का पानी पी गया. मामला शर्त से जुड़ा है. 2 हजार रुपए की शर्त जीतने के लिए किए गए बुजुर्ग के इस कारनामे को मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने मोबाइल में कैद कर लिया. वीडियो वायरल होने के बाद इस पूरे मामले में गांव के सरपंच को सफाई भी देनी पड़ गई.

विदिशा में नाली का पानी पीने का वीडियो वायरल

सरपंच ने ही रखी थी शर्त

लटेरी के जावती गांव में एक बुजुर्ग ने नाली में गिरी सुपारी उठा कर खा ली. इस बात पर ग्रामीणों ने बुर्जुग से कहा कि तुम तो नाले का पानी भी पी सकते हो. जिसपर बुर्जुग ने कहा अगर मुझे कोई 2 हजार रुपए देगा तो मैं पानी पी जाऊंगा. इसी बात पर सरपंच प्रतिनिधि ने शर्त लगाते हुए बुर्जुग को दो हजार रुपए देने की बात कही, और उसे नाले का पानी पीने को कहा. जिसपर बुर्जुग ने अपने हाथों में नाली का गंदा पानी लिया और पी गया.

जबलपुर पहुंचे RSS प्रमुख मोहन भागवत, संघ पदाधिकारियों से करेंगे चर्चा, कोई सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं

नाले का पानी पीते हुए वीडियो वायरल

बुर्जुग का नाली का पानी पीते हुए वीडियो तीन दिन बाद अब तेजी से वायरल हो रहा है. घटना में आसपास खड़े लोग इस काम के लिए बुजुर्ग को शाबासी भी दे रहे हैं. सरपंच प्रतिनिधि का कहना है कि, मामला मजाक से जुड़ा है. इसको लेकर थाना प्रभारी आनंदपुर ने बताया कि इस मामले में अभी तक किसी ने शिकायत नहीं की है. वीडियो के वायरल होने के बाद मामला संज्ञान में आया है, जिसके बाद अब पड़ताल की जा रही है. (Vidisha condition on drinking drain water) (Vidisha drain water drunk video viral)

विदिशा। एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें 60 साल का एक बुजुर्ग नाली का पानी पी गया. मामला शर्त से जुड़ा है. 2 हजार रुपए की शर्त जीतने के लिए किए गए बुजुर्ग के इस कारनामे को मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने मोबाइल में कैद कर लिया. वीडियो वायरल होने के बाद इस पूरे मामले में गांव के सरपंच को सफाई भी देनी पड़ गई.

विदिशा में नाली का पानी पीने का वीडियो वायरल

सरपंच ने ही रखी थी शर्त

लटेरी के जावती गांव में एक बुजुर्ग ने नाली में गिरी सुपारी उठा कर खा ली. इस बात पर ग्रामीणों ने बुर्जुग से कहा कि तुम तो नाले का पानी भी पी सकते हो. जिसपर बुर्जुग ने कहा अगर मुझे कोई 2 हजार रुपए देगा तो मैं पानी पी जाऊंगा. इसी बात पर सरपंच प्रतिनिधि ने शर्त लगाते हुए बुर्जुग को दो हजार रुपए देने की बात कही, और उसे नाले का पानी पीने को कहा. जिसपर बुर्जुग ने अपने हाथों में नाली का गंदा पानी लिया और पी गया.

जबलपुर पहुंचे RSS प्रमुख मोहन भागवत, संघ पदाधिकारियों से करेंगे चर्चा, कोई सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं

नाले का पानी पीते हुए वीडियो वायरल

बुर्जुग का नाली का पानी पीते हुए वीडियो तीन दिन बाद अब तेजी से वायरल हो रहा है. घटना में आसपास खड़े लोग इस काम के लिए बुजुर्ग को शाबासी भी दे रहे हैं. सरपंच प्रतिनिधि का कहना है कि, मामला मजाक से जुड़ा है. इसको लेकर थाना प्रभारी आनंदपुर ने बताया कि इस मामले में अभी तक किसी ने शिकायत नहीं की है. वीडियो के वायरल होने के बाद मामला संज्ञान में आया है, जिसके बाद अब पड़ताल की जा रही है. (Vidisha condition on drinking drain water) (Vidisha drain water drunk video viral)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.