विदिशा। देश में भले ही बेटी को भगवान का रूप देकर पूजा जाता हो सरकार बेटी को बराबरी का हक देने के लिए कई जतन कर रही हो, लेकिन दहेज प्रताड़ना जैसी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. विदिशा के गुलाबगंज में एक माह पहले गाड़ी न देने के कारण ससुराल वालों ने युवती को आग के हवाले कर दिया था, जिसके बाद से ही युवती न्याय के लिए भटक रही है.
पीड़िता ने बताया की उसकी शादी एक साल पहले गुलाबगंज के ग्राम महेंदर में हुई थी, पति शराब पीकर मरता था और मायके वालों से गाड़ी मंगाने का दबाव बनाता था. पीड़िता ने अपने पति और सुसराल बालों पर आरोप लगाते हुए कहा काफी समय से गाड़ी की मांग की जा रही थी मायके से गाड़ी नहीं मिलने पर सुसराल बालों ने आग के हवाले कर दिया.
पीड़िता 60 प्रतिशत जल चुकी है, जिसका इलाज उसके मायके वालों ने भोपाल के कमला नेहरु अस्पताल में कराया, वहीं अब एक माह बीत जाने के बाद भी इंसाफ के लिए दर-दर भटक रहे हैं. परिजनों ने बताया की इसकी शिकायत भी कई जगह की लेकिन आरोपियों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.